रायपुर में सामूहिक विवाह सम्मेलन:15 अप्रैल को चौरसिया समाज के 1500 सदस्य शामिल होंगे, एक ही मंडप में होगी शादियां

0
6

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सालासर बालाजी धाम में चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी की ओर से 15 अप्रैल 2025 को चौरसिया, तंबोली, थवाइत, महोबिया, मोदी, पंसारी जैसे विभिन्न समाजों के युवक-युवतियों के लिए एक भव्य परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह संस्कार का आयोजन होगा। “एक ही मंडप, एक ही संस्कार” के सिद्धांत पर आधारित यह आयोजन सामाजिक एकता, परंपरा और दिखावे से बचने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। चौरसिया वेलफेयर सोसाइटी, छत्तीसगढ़ द्वारा इस आयोजन का नेतृत्व किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश भर के सामाजिक घटकों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यर्थ के खर्चों से बचते हुए विवाह की पारंपरिक प्रक्रिया को सरल और गरिमामय तरीके से संपन्न करना है। 1000 से 1500 सजातीय बंधु होंगे शामिल इस आयोजन में लगभग 1000 से 1500 सजातीय बंधुओं के शामिल होने की संभावना है। आयोजन का नेतृत्व समाज के वरिष्ठजनों और संरक्षकों के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। महिलाओं की अहम भूमिका भी इस आयोजन में महत्वपूर्ण होगी, और पहले ही कई जोड़े इस विवाह संस्कार में भाग लेने के लिए तय किए जा चुके हैं। कार्यक्रम के लिए विशेष महिला टीम का गठन समिति की महासचिव रश्मि सुशील चौरसिया के अनुसार, इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से महिला समितियों और अन्य सदस्यों का सहयोग मिल रहा है। इस आयोजन में विशेष महिला टीम का गठन किया गया है, जिसमें प्रमुख नाम प्रीति बालकृष्ण चौरसिया, शारदा तंबोली, सुषमा तंबोली और अन्य महिला सदस्य शामिल हैं। संपूर्ण आयोजन में जिला समितियों का गठन भी किया गया है, जिनमें विभिन्न समितियां जैसे प्रचार-प्रसार समिति, भोजन एवं आवास समिति, सुरक्षा एवं स्वागत समिति शामिल हैं। इस कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सफल बनाने के लिए समितियों का गठन किया गया है। यह आयोजन सिर्फ एक विवाह समारोह नहीं है, बल्कि यह समाज की एकता, परंपरा, और भविष्य के लिए जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर भी जोर देने वाला एक ऐतिहासिक प्रयास है। समाज के सभी सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here