21.1 C
Bhilai
Monday, December 23, 2024

रायपुर में सिंगर नीति बोली- स्टेज पर बहुत मच्छर हैं:मैंने 2-3 मच्छर खा लिए, बहुत मजा आ रहा, छत्तीसगढ़-राज्योत्सव में गानों पर झूमे लोग

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस नीति मोहन ने लाइव परफॉर्मेंस दी। उन्होंने अपनी खास परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया। नीति के गानों पर लोग झूमते नजर आए। परफॉर्मेंस के दौरान सिंगर नीति को स्टेज पर मच्छरों और कीड़ों ने खूब परेशान किया। लेकिन नीति बैक टू बैक अपनी परफॉर्मेंस देती रहीं। उन्होंने कहा कि, स्टेज पर हमारे साथ बहुत ही खास मेहमान उड़ रहे हैं। यह खास मेहमान मच्छर हैं। मुझे नहीं पता कि आप इसे देख पा रहे हैं या नहीं, लेकिन अब तक मैं दो-तीन मच्छर खा चुकी हूं। बहुत मजा आ रहा है। नीति ने गाए यह गाने, पब्लिक ने किया डांस नीति मोहन ने परफॉरमेंस की शुरुआत जिया रे गाने से की। इसके बादबैंग बैंग…..घुंघरू टूट गए……रब्बा ने…देवा देवा….मेरी जान…नैनोवाले, लंडन ठुकदमा और बारी बरसी जैसे गाने सुनाए। आखिरी में उन्होंने पंजाबी सॉन्ग के अलावा दूसरे सिंगर के भी गाने भी गाए। जिस पर लोगों ने जमकर डांस भी किया। लड़कियों को अपनी जगह बनाने बहुत मेहनत करनी पड़ती है राज्योत्सव में परफॉर्म करने से पहले नाति मोहन ने मीडिया से बातचीत की और सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि, इंडस्ट्री चाहे कोई भी हो, लेकिन मैंने ऐसा महसूस किया है कि लड़कियों को अपनी जगह बनाने बहुत मेहनत करनी पड़ती है। हमारे परिवार में 4 लड़कियां हैं। शक्ति डांस में और मुक्ति एक्टिंग में जाना चाहती थी। मैंने सिंगिंग को चुना। हम तीनों को पता नहीं था कि, कैसे इंडस्ट्री में कदम रखें। हालांकि आज लड़कियां बहुत मेहनत कर रही हैं। बहुत निडर भी हैं। यही कारण है कि वे हर क्षेत्र में अच्छा कर रही हैं। रहमान साहब मेरे गुरु नीति ने बताया कि, एआर रहमान साहब को मैं गुरु मानती हूं। उनके साथ बहुत काम किया है और बहुत कुछ सीखा भी है। जब भी उनके आस-पास रहती हूं, म्यूजिक ही नहीं लाइफ के बारे में सीखती हूं। उनके साथ काम करने पर डर लगता है और खुशी भी मिलती है। नए आर्टिस्ट से सीखने मिलता है नए आर्टिस्ट के साथ काम करने के सवाल पर नीति ने कहा कि, मैं तो यही चाहती हूं कि नए-नए आर्टिस्ट के साथ काम करूं। इसके दो कारण हैं। पहला तो आप नए लोगों से जुड़ते हैं और आपको नयापन मिलता है। दूसरा- आपको नए लोगों से सीखने को बहुत कुछ मिलता है। कई ऐसे लोग मिलते हैं, जो नए नए स्टाइल में गाते हैं। हमें भी उनसे सीखते है। ट्रेनिंग लें, फिर आगे बढ़ें, इससे करियर लंबा चलेगा नीति ने कहा कि, जो भी म्यूजिक के क्षेत्र में जाना चाहता है। मैं उनसे यही कहूंगी कि आप केवल ट्रेनिंग पर ध्यान दें। आपकी जितनी अच्छी ट्रेनिंग होगी, उतनी ही अच्छी जर्नी होगी। आज सोशल मीडिया के दौर में बहुत जल्दी पहचान मिलती है, लेकिन इसके चक्कर में हम ट्रेनिंग पर ध्यान नहीं देते। इसलिए पहले खूब ट्रेनिंग लें, फिर आगे बढ़ें। इससे करियर लंबा चलेगा। ……………………. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… रायपुर में सिंगर शान बोले- मैं बहुत डरपोक हूं: सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के सवाल पर कहा- किसी की जान लेना गलत छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के पहले दिन बॉलीवुड सिंगर शान ने अपने सुपरहिट गानों से फैंस का दिल जीत लिया। लेकिन एक वक्त ऐसा आया जब शान स्टेज पर परफॉर्मेंस भूल गए। दरअसल शान मंच पर फेमस छत्तीसगढ़ी सॉन्ग छुनुर छुनुर पैरी बाजे पर परफॉर्म कर रहे थे। तभी वे बीच में गाना भूल गए। इस बीच मंच पर सीएम साय पहुंचे तो उन्होंने कहा..सर गड़बड़ हो गई, इसके बाद फिर से उन्होंने पूरा गाना गया। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles