रायपुर के तेलीबांधा इलाके में देर रात वीआईपी रोड पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को देखकर एक कार ड्राइवर ने तेजी से गाड़ी दौड़ाई। इस घटना में ट्रैफिक आरक्षक कार की चपेट में आ गया और उसके पैर में गंभीर चोट आई है। आरक्षक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।