रायपुर में 100 के नोट से ड्रग्स खींचता युवक VIDEO:मोबाइल स्क्रीन पर लाइन बनाई, नाक से खींचा; पंजाब-दिल्ली बंद, अब नागपुर-गोंदिया नेटवर्क एक्टिव

0
7

रायपुर में एक बार फिर ड्रग्स लेने का वीडियो सामने आया है। लड़का मोबाइल पर MDMA ड्रग्स की लाइन बनाता है। इसके बाद 100 रुपए के नोट से रोलिंग पेपर बनाता है। फिर ड्रग्स की एक-एक लाइन को नोट के जरिए खींचता है। वीडियो में गैंग सॉन्ग का ऑडियो चल रहा है। लड़का गाड़ी में घूमते और गिफ्ट के साथ भी दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक वीडियो सुंदर नगर इलाके का है। ड्रग्स ले रहा लड़का नाबालिग बताया जा रहा है। वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है, जो अब वायरल हो रहा है। हालांकि, वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि रायपुर पुलिस ड्रग्स बेचने वाले और खरीदने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। दैनिक भास्कर डिजिटल ने 2 महीने पहले ‘होटल में ड्रग्स लेती लड़की’ की खबर पब्लिश की थी। इसके बाद से 4 सिंडिकेट के 44 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। हालांकि, पंजाब-दिल्ली नेटवर्क पर लगाम कसने के बाद दूसरा नेटवर्क एक्टिव हो चुका है। नागपुर और गोंदिया से ड्रग्स लाई जा रही है। नेटवर्क के सदस्य वॉट्सऐप ग्रुप पर डिमांड आने पर घूम-घूम कर सप्लाई कर रहे हैं। फिलहाल, युवक के वीडियो पर पुलिस ने अब तक अधिकृत बयान जारी नहीं किया है, लेकिन मामले में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने गोपनीय जांच शुरू कर दी है। पुलिस वीडियो की जांच करके युवक का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पहले देखिए ये वीडियो- पहले जानिए क्या है MDMA ड्रग्स, ये कितना खतरनाक MDMA यानी ​​​​​​मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथामफेटामाइन (MDMA) या मेफेड्रोन या एक्सटेसी। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और जया शाह के वॉट्सऐप चैट से इसकी चर्चा शुरू हुई। इसके एक ग्राम की कीमत करीब 15 हजार रुपए है। नशा करने वालों के बीच इसके और भी कोड नेम है। इसे लेने के बाद दिमाग में नशा चढ़ता है। मदहोशी आती है। अधिकतर लोग इसे मस्ती के लिए लेते हैं। ज्यादा मात्रा में एक साथ लेने पर यह जान के लिए खतरा तक बन सकती है। कौन बेच रहा शहर में ड्रग्स ? रायपुर पुलिस की कार्रवाई के बाद नशे का कारोबार करने वाले बड़े सप्लायर अंडरग्राउंड हो गए हैं। लेकिन अपने सिंडिकेट के युवकों की मदद से कारोबार चला रहे हैं। पंजाब-दिल्ली नेटवर्क बंद होने के बाद अब नागपुर और गोंदिया का नेटवर्क शुरू हुआ है। इस नेटवर्क के सदस्य वॉट्सऐप ग्रुप पर डिमांड आने पर घूम-घूम कर सप्लाई कर रहे हैं। बीते दिनों इस नेटवर्क के मूवमेंट भाठागांव ,न्यू राजेंद्र नगर, मौदहापारा, समता कॉलोनी, वीआईपी रोड, बिरगांव और शंकर नगर में मिले हैं। कस्टमर की डिमांड पर ड्रग्स की सप्लाई की गई है। 2 महीने में अभियान चलाकर कार्रवाई रायपुर पुलिस ने 2 महीने में अभियान चलाकर सिंडिकेट बनाकर ड्रग्स बेचने वाले आरोपियों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इस सिंडिकेट में युवतियां भी शामिल थी। युवतियां, युवकों के साथ मिलकर पैडलर बनकर काम कर रही थी। पुलिस ने देवेंद्र नगर, गंज, कोतवाली, पुरानी बस्ती, टिकरापारा और देवेंद्र नगर इलाके से आरोपियों को पकड़ा है। इन आरोपियों से करोड़ों की ड्रग्स, बाइक और मोबाइल जब्त की गई है। इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कई सफेदपोशों को गिरफ्तार करने का दावा किया था। लेकिन अब तक जांच जारी है। पहले भी 2 वीडियो हाे चुके वायरल राजधानी रायपुर में ड्रग्स लेते हुए वीडियो वायरल होने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले 2 वीडियो वायरल हो चुके हैं। पहले वीडियो में एक युवती होटल के कमरे में ड्रग्स लेते हुए वायरल हुई थी। दूसरे वीडियो में 4 युवक ड्रग्स पार्टी करते हुए वायरल हुए थे। इन कोडवर्ड से मिलता है नशा ………………………………………………….. रायपुर में ड्रग्स से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 01. रायपुर के होटल में ड्रग्स चाटती लड़की का VIDEO: 500 के नोट पर कोकीन डालकर लाइन बनाई; केक-चॉकलेट और जालिम कोड वर्ड से बिक रहा रायपुर में एक युवती के ड्रग्स लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो गंज थाना क्षेत्र स्थित एक नामी होटल का बताया जा रहा है। ढाई मिनट के इस वीडियो में एक युवती कमरे के भीतर ड्रग्स लेते हुए नजर आ रही है। पढ़ें पूरी खबर 02. रायपुर के फॉर्म हाउस-कार में लड़कों की ड्रग्स पार्टी, VIDEO: प्लेट-मोबाइल पर ATM से लाइन बनाकर नाक से खींचते दिखे; शहर में 3 गैंग एक्टिव रायपुर के होटल में ड्रग्स चाटती लड़की का वीडियो वायरल होने के बाद अब 3 युवकों के ड्रग्स पार्टी का 3 वीडियो वायरल हो रहा है। टेबल पर बैठकर युवक प्लेट-मोबाइल पर ड्रग्स रखकर ATM कार्ड से पाउडर की लाइन बनाते, फिर रोल से नाक के सहारे खींचते दिख रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here