टॉप न्यूज़ रायपुर में 100 रुपये के विवाद में पत्नी के सामने युवक की हत्या, पहले पीटा फिर सीने में मार दी कैंची By Krishna - October 22, 2025 0 3 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रायपुर में 100 रुपये के विवाद में पत्नी के सामने युवक की हत्या कर दी गई। ताहिर हुसैन की पत्नी और परिवारजनों के सामने ही आरोपियों ने सीने में कैंची घोंप दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों सूरज यादव और मदन यादव को गिरफ्तार कर लिया है।