रायपुर में 3 साल की बच्ची से रेप:13 साल के नाबालिग ने किया दुष्कर्म; बच्ची की हालत नाजुक

0
13

राजधानी रायपुर में 3 साल की बच्ची से रेप की वारदात हुई है। 13 साल के नाबालिग ने 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया है। परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। मामला मोवा-पंडरी थाना इलाके का है। बताया जा रहा है कि, बच्ची की हालत नाजुक है। वहीं पुलिस ने नाबालिग आरोपी को भी पकड़ लिया है। पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया आगे की जांच की जा रही है। दुर्ग केस में आई DNA रिपोर्ट दुर्ग जिले में 6 साल की बच्ची हत्याकांड में DNA रिपोर्ट आ गई है। मृत बच्ची के चाचा का DNA मैच हो गया है। रेप के दौरान बच्ची को दर्द हुआ, जिससे कार्डियक अरेस्ट आया। रिपोर्ट के मुताबिक इसी से बच्ची की जान गई है। आरोपी चाचा ने चिल्लाते वक्त बच्ची का मुंह भी दबाया था। दुर्ग CSP चिराग जैन ने बताया कि, उनके पास बच्ची के चाचा को आरोपी बनाने के लिए पोस्टमॉर्टम की एग्जामिनेशन रिपोर्ट थी। आरोपी ने खुद कबूल किया था। इसके साथ जो फैक्ट्स निकलकर आए थे, उस आधार पर भी यह पता चल रहा था कि चाचा ही आरोपी है, लेकिन अब कुछ क्लियर हो गया है। CSP ने बताया कि जांच के दौरान बच्ची के शरीर से मिली कई चीजों को सैंपल के तौर पर लिया गया था। इसके बाद ही चाचा समेत 3 और संदेहियों के DNA टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था। जब सभी सैंपल्स की जांच की गई तो सिर्फ चाचा का ही DNA मैच हुआ। पुलिस इन्हीं फैक्ट्स को कोर्ट में पेश करेगी। —————————– छत्तीसगढ़ में रेप से जुड़ी और खबर भास्कर एक्सक्लूसिव- छत्तीसगढ़ में हर 5 घंटे में 1 नाबालिग से रेप:रायपुर-बिलासपुर-दुर्ग बच्चियों के लिए अनसेफ, 10 में से 9 केस में अपने ही आरोपी NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में हर 5 घंटे में एक नाबालिग से रेप हो रहा है। रेप के 10 में से 9 केस में रिश्तेदार, जान-पहचान वाले या करीबी ही आरोपी निकले हैं। इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग समेत 5 जिले बच्चियों के लिए अनसेफ हैं। छत्तीसगढ़ में रेप की वारदात को लेकर सबसे पहले 3 केस से आपको समझाते हैं कि कैसे मासूम बच्चियों को उनके अपनों ने ही कभी चॉकलेट देने तो कभी घुमाने के बहाने अपनी हवस का शिकार बनाया। इस रिपोर्ट में विस्तार से पढ़िए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here