रायपुर सेंट्रल जेल में अंडरट्रायल कैदी के पास था मोबाइल:5 अक्टूबर को पहले जिम करते वीडियो शूट, फिर ली गई सेल्फी; दो प्रहरी बर्खास्त

0
2

रायपुर सेंट्रल जेल में विचाराधीन बंदी राशिद अली उर्फ राजा बैझाड़ के कसरत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। अब जेल प्रशासन की जांच में सामने आया है कि जेल में विचाराधीन बंदी शशांक चोपड़ा के पास मोबाइल था। उसी के मोबाइल से राजा बैझाड़ ने अपने साथियों के साथ सेल्फी ली थी। कसरत करते हुए वीडियो बनाया था। सेल्फी और वीडियो दोनों 5 अक्टूबर के हैं। पहले सुबह कसरत करते हुए वीडियो बनाया। इसके बाद दोपहर में सेल्फी ली गई। यह सबकुछ जेल ड्यूटी में तैनात 2 प्रहरियों की मदद से हुआ। राधेलाल खुंटे और बिपिन खलखो को सेंट्रल जेल अधीक्षक ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए बर्खास्त कर दिया है। इससे पहले भी दोनों को कई बार ड्यूटी में लापरवाही बरतने को लेकर चेताया जा चुका था। लेकिन सुधार नहीं हुआ। अब इन दोनों के मौजूदगी को जेल अधीक्षक ने जनहित के खिलाफ माना है। अपने विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुए दोनों की सेवा खत्म कर दी है। इससे पहले मामले में महानिदेशक जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं ने एक्शन लेते हुए अष्टकोण अधिकारी संदीप कश्यप को निलंबित किया था। प्रहरी राधेलाल के सामने ली गई सेल्फी 16 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर रायपुर केंद्रीय जेल के बैरक नंबर-13 के बंदी राशिद अली उर्फ राजा बैझाड़ का कसरत करते हुए वीडियो और सेल्फी वायरल हुई थी। राशिद NDPS मामले में पिछले 3 महीने से जेल में बंद है। मामले की जांच के लिए उप जेल अधीक्षक मोखनाथ प्रधान को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था। जांच में सामने आया कि राधेलाल की ड्यूटी 5 अक्टूबर 2025 को दोपहर 2 से 3 बजे के बीच बैरक नंबर 11, 12 और 13 में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए लगाई गई थी। राधेलाल की ड्यूटी के दौरान ही विचारधीन बंदी राजा बैझड़, राहुल दुबे, विश्वनाथ राव और दंडित बंदी रोहित यादव ने अंडरट्रायल बंदी शशांक चोपड़ा के मोबाइल से सेल्फी ली थी। जांच में सामने आया कि प्रहरी ड्यूटी पर होने के बावजूद न तो इस पर रोक लगा सके और न ही इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। वहीं शशांक चोपड़ा के पास मोबाइल कैसे पहुंचा, इसकी जांच चल रही है। राधेलाल खुंटे पर पहले भी हो चुकी है कार्रवाई खलखो की ड्यूटी के दौरान बनाया कसरत करते हुए वीडियो वहीं अपर अष्टकोण के बैरक नंबर 11, 12 और 13 में 5 अक्टूबर को सुबह 6 से 10 के बीच बिपिन खलखो की ड्यूटी लगाई गई थी। खलखो की ड्यूटी के दौरान ही सुबह लगभग 7 से 8 बजे के बीच विचाराधीन बंदी शशांक चोपड़ा के मोबाइल से कसरत करते राजा बैझाड़ का वीडियो शूट हुआ था। खलखो को पहले भी चेताया जा चुका था खलखो पर अनुशासनहीनता का यह पहला मामला नहीं है। जेल रिकॉर्ड के अनुसार— 11 जुलाई को पुलिस ने किया था गिरफ्तार रायपुर पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक रशीद अली पर क्राइम नंबर 317/25 दर्ज है। रशीद अली को NDPS एक्ट की धारा 20(बी) के तहत जुलाई 2025 में थाना टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह 11 जुलाई 2025 से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद है। आरोपी रशीद अली पर जेल के अंदर से ही वसूली और नशे के नेटवर्क चलाने का आरोप है। बताया जा रहा है कि जेल के अंदर कुछ कर्मचारी उसकी मदद कर रहे हैं, तभी रशीद अली को आसानी से मोबाइल फोन जेल के अंदर मिल जा रहा है। कई मामले में सजा काट चुका है रशीद अली मोह. रशीद अली उर्फ राजा बैझाड़ कई लोगों से मारपीट और विवाद कर चुका है। साथ ही कई मामलों में सजा भी काट चुका है। रायपुर में गैंगवार में भी शामिल रहा है। गांजा और शराब तस्करी को लेकर अलग-अलग गैंग के साथ मारपीट कर चुका है। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने रायपुर सेंट्रल जेल प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। जेल में आरोपियों को कैसे इस तरह की सुविधाएं मिल रही हैं। जेल में बंद कैदियों को मोबाइल उपलब्ध कराया जा रहा है। कैदियों को जेल के अंदर कैसे आसानी से फोन मिल जा रहा है। पहले भी विवादों में रह चुकी है रायपुर जेल इससे पहले रायपुर सेंट्रल जेल का नाम तब चर्चा में आया था जब गैंगस्टर अमन साव का फोटोशूट जेल के अंदर से वायरल हुआ था। अमन साव को झारखंड पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। उस समय भी जेल प्रशासन पर मिलीभगत और सुरक्षा चूक के आरोप लगे थे। पढ़ें पूरी खबर रायपुर में जेल में अब तक हो चुके ये विवाद मार्च 2023 में मारपीट: मार्च 2023 में कैदी तपन दास के साथ प्रहरी पंकज बेग ने पिटाई की थी। तपन और प्रहरी के बीच सामान अंदर भेजने की बात पर विवाद हुआ था। इस विवाद में तपन घायल हुआ था और जेल के अस्पताल में इलाज करवाया गया था। मामले में जेल अधीक्षक ने जांच के निर्देश दिए थे। अगस्त 2023 में कैदी की संदिग्ध मौत: अगस्त 2023 में सेंट्रल जेल में संदिग्ध हालत में कैदी पवन यादव का शव मिला था। आरोपी NDPS (मादक पदार्थों की तस्करी) के मामले में जेल में बंद था। कैदी की मौत की सूचना मिलने पर परिजन ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया था। नवंबर 2022 में गैंगवार: नवंबर 2022 में रायपुर की सेंट्रल जेल में रक्सेल गैंग और रफीक गैंग के बीच गैंगवार हुआ था। इस गैंगवार में दोनों पक्षों ने कांच के गिलास और चम्मच को धारदार हथियार बनाकर एक दूसरे पर हमला किया था। मामले में एक कैदी घायल भी हुआ था। सितंबर 2019 में कैदी पर हमला: सितंबर 2019 में बैरक नंबर दो में बंद टीटू नाम के कैदी ने रंजीत नाम के कैदी पर हमला बोल दिया था। इस हमले में रंजीत की गर्दन पर गंभीर चोट लगी थी और उसे इलाज के लिए डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस घटना के बाद जेल प्रबंधन की चौकसी पर सवाल उठे। नवंबर 2016 में कैदी की हत्या: नवंबर 2016 में आजीवन कारावास की सजा पाए एक कैदी की साथी कैदी ने हत्या की थी। जेल सूत्रों के अनुसार केंद्रीय जेल में 25 वर्षीय कैदी नरेंद्र कुमार साहू ने एक अन्य कैदी वेदराम साहू की हत्या कर दी थी। वेदराम की उम्र 34 साल थी। आरोपी ने कैंची से वेदराम पर हमला किया था। ………………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… 1. ‘जब से यहां आया, लगातार मारपीट कर रहे हैं’: रायपुर जेल से हिस्ट्रीशीटर का VIDEO आया सामने;प्रहरी पर 50 हजार मांगने का आरोप रायपुर सेंट्रल जेल में हत्या के आरोप में बंद हिस्ट्रीशीटर मुकेश गुप्ता का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वो अपना चोटिल शरीर दिखा रहा है और जेल के प्रहरियों पर मारपीट करने का आरोप लगा रहा है। मुकेश के मुताबिक प्रहरी सोनकर ने उससे 50 हजार रुपए की मांग की। पैसा देने से मना कर दिया, तो उसकी पिटाई की गई। पढ़ें पूरी खबर… 2. रायपुर जेल में फोटोशूट कराया था गैंगस्टर अमन:गुर्गों ने FB पर किया पोस्ट, झारखंड ATS पर फेंके गए बम; एनकाउंटर में मारा गया साव झारखंड पुलिस ने गैंगस्टर अमन साहू (साव) को एनकाउंटर में मार गिराया। अमन साहू 148 दिनों से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद था। इस दौरान उसने जेल में फोटोशूट करवाया। एनकाउंटर के बाद साव के गुर्गों ने तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट अपलोड किया, जो अब वायरल हो रही हैं। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here