सलमान के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही जय मां भवानी हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी थाने पहुंच गए लेकिन उससे पहले ही उसे गौहरगंज पुलिस को सौंपा जा चुका था। उल्लेखनीय है कि आरोपित सलमान पर कार्रवाई की मांग को लेकर रायसेन जिले में विभिन्न हिन्दू संगठन और लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। आरोपित को फांसी की सजा देने या एनकाउंटर की मांग की जा रही थी।
