रावलपिंडी में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेल जा रहा है। सोमवार को मुकाबले के पहले दिन पाकिस्तान ने स्टंप्स तक 5 विकेट खोकर 259 रन बना लिए हैं। सऊद शकील (42 रन) और सलमान आगा (10 रन) बनाकर नाबाद लौटे हैं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम से कप्तान शान मसूद ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। उनके अलावा ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने 57 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से आसिफ अफरीदी ने 38 साल 299 दिन की उम्र में डेब्यू किया। वे पाकिस्तान के इतिहास में तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने डेब्यू कैप सौंपी। आसिफ को तेज गेंदबाज हसन अली की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। साउथ अफ्रीका से केशव महाराज और साइमन हार्मर ने 2-2 विकेट चटकाए। कागिसो रबाडा को एक विकेट मिला। पाकिस्तान ने पहला विकेट 35 रन पर गंवाया
पाकिस्तानी टीम ने ओपनर इमाम-उल-हक का विकेट 35 रन पर गंवा दिया। उन्हें साइमन हार्मर ने बोल्ड कर दिया। इमाम 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 2 चौके लगाए। इसके बाद शान मसूद और अब्दुल्लाह शफीक ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 111 रन जोड़े। शफीक 57 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें साइमन हार्मर विकेटकीपर काइल वीरेने के हाथों कैच कराया। शफीक ने पारी में 4 चौके लगाए। शान मसूद की फिफ्टी
पाकिस्तानी कप्तान शान मसूद ने 87 रन बनाए। उन्होंने 176 गेंदों का सामना किया। 2 चौके और 3 सिक्स भी लगाए। मसूद का विकेट केशव महाराज ने लिया। उनका कैच मार्को यानसन ने लपका। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान 19 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 2 चौके लगाए। उनका विकेट कागिसो रबाडा ने लिया। सऊद शकील ने 105 बॉल 42 रन बनाकर नाबाद रहे। सलमान आगा 10 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। बाबर आजम फिर से फ्लॉप
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वे 16 रन बनाकर आउट हुए। केशव महाराज ने उनका विकेट निकाला। टेस्ट क्रिकेट में बाबर ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में सेंचुरी लगाई थी। मिरान बख्श पाकिस्तान से टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
पाकिस्तान के सबसे उम्रदराज टेस्ट डेब्यू खिलाड़ी मिरान बख्श हैं, जिन्होंने 29 जनवरी 1955 को भारत के खिलाफ लाहौर में 47 साल और 284 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। इसके अलावा, अमीर एलाही ने 16 अक्टूबर 1952 को भारत के खिलाफ दिल्ली में 44 साल और 45 दिन की उम्र में पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। अमीर टेस्ट डेब्यू करने वाले पाकिस्तान दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। जेम्स साउथर्टन सबसे उम्रदराज
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे उम्रदराज टेस्ट डेब्यू का रिकॉर्ड इंग्लैंड के जेम्स साउथर्टन के नाम दर्ज है। साउथर्टन 15 मार्च 1877 को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 साल और 119 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट खेला। 21वीं सदी में, सबसे उम्रदराज टेस्ट डेब्यू का रिकॉर्ड एड जॉयस के नाम है। उन्होंने 11 मई 2018 को आयरलैंड के लिए पाकिस्तान के खिलाफ डबलिन (मलाहाइड) में 39 साल और 231 दिन की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगभग 200 विकेट
पेशावर के इस 38 साल और 299 दिन के क्रिकेटर ने अब तक 57 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 95 पारियों में 198 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान 13 बार एक पारी में पांच विकेट चटकाने का कमाल किया हैं। _________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… क्या विराट दिला पाएंगे टीम इंडिया को बराबरी:एडिलेड में 5 शतक जमा चुके, भारत ने यहां ऑस्ट्रेलिया को पिछले दो वनडे में हराया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी। अब भारत को सीरीज में बने रहने के लिए एडिलेड में 23 अक्टूबर को होने वाला दूसरा मैच हर हाल में जीतना होगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम के पास दो अच्छी खबर है। भारत ने एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो वनडे मुकाबलों में जीत हासिल की है। इसके अलावा स्टार बल्लेबाज विराट कोहली यहां रनों का अंबार लगाते रहे हैं। पूरी खबर