रिलीज से पहले फिल्म थामा को बड़ा झटका:सेंसर बोर्ड ने कई सीन पर जताई आपत्ति, किसिंग सीन कम किया, कई आपत्तिजनक डायलॉग्स भी बदले

0
2

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म थामा 21 अक्टूबर को दिवाली के खास मौके पर रिलीज की जा रही है। मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म को दिवाली रिलीज का फायदा मिलेगा, हालांकि फिल्म को लेकर जनता में कोई खास एक्साइटमेंट नहीं है। अब रिलीज से पहले ही फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने बड़ी गाज गिरा दी है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई आपत्तिजनक सीन्स पर आपत्ति जताई और उसमें बदलाव का सुझाव दिया है। हाल ही में आई बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कई आपत्तिजनक सीन में बदलाव करने की मांग की है, जिनमें वो सीन भी शामिल है, जिसमें खून पीने के लिए रियलिस्टिक साउंड का इस्तेमाल किया गया है। इस साउंड को लगभग कम करने का सुझाव दिया गया है। इसके अलावा फिल्म में एलेक्जेंडर शब्द की जगह सिकंदर शब्द का इस्तेमाल करना होगा। इन सीन में भी मेकर्स को करना होगा बदलाव फिल्म को काट-छांट से हो सकता है नुकसान फिल्म के आखिरी समय में होने वाले इन बदलाव से फिल्म पर पुरा असर पड़ सकता है। साउंड में बदलाव से सीन अटपटा लगता है, वहीं सिकंदर, अय्याशी करता हूं जैसे डायलॉग्स बदलने में भी मेकर्स को मुश्किल हो सकती है, क्योंकि फिल्म की शूटिंग काफी पहले खत्म हुई थी। इन बदलाव से लिप-सिंक करवाना मुश्किल होगा, जो देखने में अटपटे लग सकते हैं। बदलाव के साथ ही सेंसर बोर्ड ने फिल्म को U/A 16+ रेटिंग दी है। यानी 16 साल से कम उम्र के लोग इसे नहीं देख सकेंगे। अब फिल्म का रन टाइम 149.59 मिनट यानी 2 घंटे 29 मिनट हो चुका है। क्लैश से हो सकता है बॉक्स ऑफिस पर नुकसान फिल्म थामा की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, हालांकि अब तक एडवांस बुकिंग से करीब 5 करोड़ का ही मुनाफा हुआ है। जो दिवाली के लिहाज से कम है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस क्लैश फिल्म एक दीवाने की दीवानियत से होगा, जिसकी एडवांस बुकिंग डेढ़ करोड़ रुपए हुई है। सोशल मीडिया पर भी थामा से ज्यादा एक दीवाने की दीवानियत का क्रेज देखने मिल रहा है। फिल्म थामा करीब 145 करोड़ रुपए के बड़े बजट में बनी है। ऐसे में फिल्म को बजट निकालने के लिए करीब 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here