मध्य प्रदेश के रीवा में संजय गांधी अस्पताल उस समय हड़कंप का केंद्र बन गया, जब रविवार दोपहर ऑपरेशन थिएटर में अचानक आग लग गई। इस घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आग में एक नवजात की मौत होने का दावा किया जा रहा है, हालांकि इसे लेकर परिजन और अस्पताल प्रबंधन के बयान एक-दूसरे से भिन्न हैं।
