लापता हुई लड़कियों में दो लड़कियां 16 साल की और एक 13 वर्ष की है ।पुलिस की माने तो इन लड़कियों की फोन के माध्यम से गुजरात के नंबर में बातचीत होती थी और इन्हीं नंबर में कॉल करने के बाद यह लड़कियां अपने-अपने घरों से अचानक लापता हो गई थी। फिलहाल इन लड़कियों को दस्तयाब कर उनके फोन फ्रेंड को इटारसी से पकड़कर कर अब रीवा लाया जा रहा
