घटना दिवस 19 जनवरी की रात अपहृत दिनेश, काबिल के साथ तीनों युवतियां और आरोपित रेलवे स्टेशन अंबिकापुर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर शाहिद और काबिल मिलकर ट्रेन का टिकट खरीद रहे थे, उसी समय तीनों युवतियां वहां से भाग गई थी। चूंकि आरोपितों ने शादी के लिए युवतियों के नाम पर नकदी दिया था इसलिए रिश्ता तय कराने वाले काबिल अंसारी तथा दिनेश मरावी को अपने कब्जे में ले लिया।