रेमो की फिल्म में दिखेंगे जितेंद्र कुमार:’टेढ़ी हैं पर मेरी हैं’ में बने गुलाब हकीम, एक्टर के साथ नजर आएंगी आरजे महवश

0
4

एक्टर जितेंद्र कुमार अब एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं। उनकी अगली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘टेढ़ी हैं पर मेरी हैं’ का टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें वे गुलाब हकीम का किरदार निभा रहे हैं। रेमो डिसूजा इस फिल्म को प्रेजेंट कर रहे हैं। यह एक फनी और क्यूट लव स्टोरी है। फिल्म में जितेंद्र कुमार के अपोजिट आरजे महवश नजर आएंगी। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को जयेश प्रधान डायरेक्ट कर रहे हैं और प्रदीप सिंह ने लिखा है। फिल्म को इशान शिल्पी वर्मा, विशाल त्यागी और अनवर अली खान प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि म्यूजिक इस्माइल दरबार देंगे। फिल्म को लेकर रेमो डिसूजा ने कहा, “फिल्ममेकर के तौर पर मुझे हमेशा ऐसी कहानियां पसंद आई हैं जो रियल लाइफ से जुड़ी हों, लेकिन उनमें थोड़ा सा मैजिक भी हो। ‘टेढ़ी हैं पर मेरी हैं’ भी वैसी ही फिल्म है ये इम्परफेक्शन यानी कमियों को सेलिब्रेट करती है। ये उस प्यार की कहानी है जिसमें थोड़ा सा पागलपन और बहुत सारा दिल है और जब इसमें जितेंद्र कुमार जैसे रिलेटेबल और ट्रस्टेड एक्टर हों, जो कॉमेडी और इमोशन दोनों को बैलेंस करना जानते हैं, तो मुझे पूरा भरोसा है कि ये फिल्म दर्शकों के दिल में अपनी जगह जरूर बनाएगी।” जितेंद्र कुमार ने कहा, “फिल्म का टाइटल ‘टेढ़ी हैं पर मेरी हैं’ खुद ही बताता है कि ये कहानी सच्चे और बिना फिल्टर वाले प्यार की है। इस फिल्म में मैं एक ऐसा किरदार निभा रहा हूं जो थोड़ा खामियों वाला है, लेकिन बिल्कुल रियल है और यही बात इसे स्पेशल बनाती है। मेरे लिए ये रोल एक फ्रेश और एक्साइटिंग चैलेंज है। मुझे पूरा यकीन है कि ये फिल्म उन सबको पसंद आएगी जो समझते हैं कि सबसे खूबसूरत रिश्ते वही होते हैं जो परफेक्ट नहीं, बल्कि सच्चे होते हैं।” महवश ने कहा, “ये सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं है, ये एक खूबसूरत सी पागल कहानी है। मुझे इसमें सबसे ज्यादा ये बात पसंद आई कि हर किरदार कितना रियल और इम्परफेक्ट है जैसे ये वही लोग हों जिन्हें आप असल जिंदगी में जानते हैं। मैं इंतजार नहीं कर सकती कि दर्शक भी इस फिल्म के खूबसूरत पागलपन को महसूस करें और उसे अपना लें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here