रोहित-कोहली भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना:कमिंस बोले- हमारे फैंस के पास दोनों को खेलते देखने का शायद आखिरी मौका

0
3

पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बुधवार को भारतीय टीम के पहले बैच के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवना हुए। दोनों को दिल्ली एयरपोर्ट में देखा गया। उधर, पैट कमिंस ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियन फैंस के लिए यह रोहित और कोहली को घर में खेलते हुए देखने का शायद आखिरी मौका है। रोहित और कोहली 9 मार्च को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। दोनों ने आखिरी टेस्ट मैच भी ऑस्ट्रेलिया के इसी साल सिडनी में खेला था। भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है। GIF देखिए… गिल-जायसवाल सहित कई क्रिकेटर रवाना, गंभीर की फ्लाइट शाम को भारतीय टीम के पहले बैच में रोहित-कोहली के साथ नए कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, नीतीश कुमार रेड्‌डी, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा रवाना हुए हैं। शाम को हेड कोच गौतम गंभीर और बचा हुए सपोर्ट स्टाफ रवाना होगा। भारत के खिलाफ न खेल पाना निराशाजनक : कमिंस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने जियोहॉटस्टार से कहा- विराट और रोहित पिछले 15 साल से लगभग हर भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। इसलिए यह ऑस्ट्रेलियन फैंस के लिए शायद उन्हें यहां खेलते देखने का आखिरी मौका हो। कमिंस ने ऐसा इसलिए कहा, क्योंकि भारत के मौजूदा फ्यूटर टूर प्रोग्राम में 2027 से पहले ऑस्ट्रेलिया दौरा शामिल नहीं है। कमिंस ने आगे कहा- वो दोनों भारत के लिए महान क्रिकेटर रहे हैं और हमेशा उन्हें बहुत समर्थन मिलता है। जब भी हम भारत से खेलते हैं, स्टेडियम में शोर गूंजने लगता है। भारत के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज मिस करना अफसोसजनक है। 32 साल के कमिंस पीठ की चोट की वजह से यह सीरीज नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह मिचेल मार्श मेजबान टीम की कप्तानी करेंगे। क्या रोहित-कोहली की आखिरी सीरीज है? टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक दिन पहले कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि रोहित-कोहली आगामी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हालांकि उन्होंने 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में इन दोनों के खेलने की संभावनाओं के बारे में कुछ नहीं कहा। गंभीर ने कहा था- ‘वनडे वर्ल्ड कप अभी ढाई साल दूर है। वर्तमान में रहना बहुत जरूरी है। जाहिर है वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वे वापसी कर रहे हैं। उनका अनुभव ऑस्ट्रेलिया में काफी उपयोगी साबित होगा।’ इससे पहले 19 सितंबर को रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को नया भारतीय कप्तान बनाया गया था। रोहित और कोहली पहले ही टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं। आखिरी में शेड्यूल देखिए ——————————————- ऑस्ट्रेलिया दौरे से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… शुभमन बोले- ऑस्ट्रेलिया में रोहित-कोहली दिग्गजों का अनुभव काम आएगा टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल ने कहा, विराट कोहली और रोहित शर्मा का अनुभव ऑस्ट्रेलिया में काम आएगा। मैं बस उनसे यही कहना चाहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया में अपनी परफॉर्मेंस का जादू बिखेरें। वनडे सीरीज 5 दिन बाद 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होगी। पढ़ें पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here