24.1 C
Bhilai
Wednesday, January 15, 2025

रोहित रणजी के प्रैक्टिस सेशन में आएंगे:10 साल बाद टूर्नामेंट खेल सकते हैं; गिल के पंजाब से खेलने की संभावना

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई टीम मैनेजमेंट को सूचित किया है कि वे मंगलवार को रणजी टीम के प्रैक्टिस सेशन में शामिल होंगे। यह सेशन वानखेड़े स्टेडियम की सेंटर विकेट पर होना है। इस फैसले ने रोहित के घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में उतरने के संकेत दिए हैं।
हालांकि, फिलहाल रोहित ने मुंबई टीम मैनेजमेंट से उनके रणजी में खेलने की पुष्टि नहीं की है। रोहित इन दिनों बांद्रा में चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अभ्यास कर रहे हैं।
वहीं शुभमन गिल पंजाब के लिए खेलते नजर आ सकते हैं।
2015 में आखिरी बार खेला था रणजी
रोहित मुंबई के लिए आखिरी बार साल 2015 में खेले थे। मुंबई को मौजूदा रणजी सीजन का अपना अगला लीग राउंड का मैच जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 23 जनवरी से खेलना है। गौतम गंभीर और सुनील गावास्कर ने सीनियर्स खिलाड़ियों को रणजी खेलने की दी थी सलाह
पहले न्यूजीलैंड और फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हारने के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने भारत के सीनियर खिलाड़ियों के घरेलू क्रिकेट खेलने पर जोर दिया था। पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और कोच रह चुके रवि शास्त्री भी इसकी सलाह देते रहे हैं। गावस्कर और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कहा था कि इंग्लैंड टूर का टीम चयन से पहले खिलाड़ियों को रणजी में खेलना चाहिए और सिलेक्शन कमेटी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह काउंटी में खेलें। टेस्ट क्रिकेट में लगा चुके हैं 12 शतक
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए थे और अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। रोहित शर्मा ने इस सीरीज में 10.93 की एवरेज से 3,9, 10, 3, 6 रन बनाए। इसके बाद भारतीय कप्तान ने खुद को आखिरी टेस्ट से बाहर रखने का फैसला किया था।
रोहित भारतीय टीम के लिए टेस्ट में साल 2013 में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 67 टेस्ट मुकाबलों में कुल 4301 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। शुभमन गिल ने BGTमें खेले थे 3 मैच
शुभमन गिल ने BGT में केवल तीन मैच खेले थे। 18.60 की औसत से 93 रन बनाए। ———————————————————————————————————————————————————— स्पोर्ट्स की अन्य खबरें…
गंभीर बोले-किसी प्लेयर के भविष्य पर कुछ नहीं कह सकता:रोहित-कोहली तय करें क्रिकेट के लिए क्या बेहतर, हर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रविवार को रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर बात की है। उन्होंने सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से हारने के बाद कहा- ‘मैं किसी भी खिलाड़ी के भविष्य पर टिप्पणी नहीं कर सकता हूं। यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है, उनमें (रोहित-कोहली) भूख और कमिटमेंट्स हैं। उम्मीद है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।’ उनसे रोहित-कोहली के भविष्य पर सवाल पूछा गया था। पूरी खबर पढ़ें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles