रोहित शर्मा 7 साल बाद विजय हजार ट्रॉफी खेलेंगे। उन्होंने आखिरी बार 2018 में टूर्नामेंट खेला था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को टूर्नामेंट में अपनी उपलब्धता की जानकारी दी है। हालांकि विराट कोहली ने अभी तक दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) को इस टूर्नामेंट में खेलने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। उन्होंने 2010 में विजय हजारे ट्रॉफी खेली थी। इससे पहले BCCI ने रोहित शर्मा और विराट कोहली से कहा था कि वनडे टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए उन्हें घरेलू टूर्नामेंटों में हिस्सा लेना होगा। विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी। BCCI ने कहा- बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने दोनों खिलाड़ियों को साफ कर दिया है कि अगर वे भारत के लिए खेलना जारी रखना चाहते हैं, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड सीरीज के बीच विजय हजारे ट्रॉफी
विजय हजारे ट्रॉफी डोमेस्टिक कैलेंडर में होने वाला एकमात्र वनडे टूर्नामेंट हैं। इस टूर्नामेंट को 3 से 9 दिसंबर के बीच होने वाली भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज और 11 जनवरी से शुरू होने वाली भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के बीच रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज से वापसी की
38 साल के रोहित और 37 साल के कोहली ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में हुई वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था। दोनों ने लगभग सात महीने बाद भारतीय टीम में वापसी की थी। सीरीज के आखिरी मैच में कोहली-रोहित ने नाबाद 168 रन जोड़े के भारत को जीत दिलाई थी। रोहित सीरीज में 202 रन बनाकर टॉप स्कोरर थे। एक फिफ्टी और एक शतक भी लगाया था। वहीं कोहली ने शुरुआती दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद वापसी करते हुए नाबाद 87 रन बनाए थे। रोहित-कोहली दोनों फॉर्मेट से संन्यास ले चुके
रोहित और कोहली ने 2024 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे (2024-25) के बाद दोनों टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायर हुए थे। रोहित सैयद मुश्ताक अली भी खेल सकते हैं
रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित 26 नवंबर से शुरू होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के लिए भी उपलब्ध हो सकते हैं। वे मुंबई के शरद पवार इंडोर अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं। बोर्ड को उम्मीद है कि कोहली, जो इन दिनों लंदन में रहते हैं, वे भी घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे। प्लेयर्स को घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए
चयन समिति के चेयरमैन अजीत अगरकर ने पिछले महीने कहा था- हमने एक-दो साल पहले ही साफ कर दिया था कि जब भी खिलाड़ी उपलब्ध हों, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। यही तरीका है जिससे वे खुद को फिट और तैयार रख सकते हैं। अगर अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम से समय मिलता है, तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में उतरना चाहिए। पिछले सीजन रोहित-कोहली ने रणजी खेला था
2024-25 के रणजी सीजन में रोहित और कोहली ने एक-एक रणजी मैच खेला था। जनवरी में कोहली 12 साल बाद दिल्ली के लिए खेले थे, जबकि रोहित ने 10 साल बाद मुंबई की ओर से मैच खेला था। उस वक्त रोहित ने कहा था- 2019 से जब से मैं नियमित टेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं, समय बहुत कम मिलता है। जब सालभर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट चलता रहता है, तो खिलाड़ी को खुद को तरोताजा रखने के लिए कुछ वक्त चाहिए होता है। लेकिन अब हमने इस बात पर ध्यान दिया है और कोई भी खिलाड़ी इसे हल्के में नहीं लेता। वर्ल्ड कप 2027 को लेकर अगरकर ने कहा था-
कोहली और रोहित का कोई टेस्ट नहीं ले सकता। उन्हें जो कुछ हासिल करना था, वो कर चुके हैं। दो साल बाद क्या स्थिति होगी, यह कोई नहीं जानता। इसलिए सिर्फ इन दोनों की बात क्यों करें, कुछ युवा खिलाड़ी भी तब तक टीम में जगह बना सकते हैं। इन दोनों को हर मैच में परखने की जरूरत नहीं है। इसलिए यह तय नहीं होगा कि एक सीरीज में रन न बनाने पर वे बाहर होंगे या तीन शतक लगाने पर वर्ल्ड कप खेलेंगे। अभी काफी समय है, टीम कैसे आगे बढ़ती है, उस पर सब तय होगा। ————————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट के 5 दिलचस्प किस्से:बॉल टैम्परिंग के कारण बैन हुए तेंदुलकर, क्रोनिए-अजहर का फिक्सिंग कांड; छक्का मारकर श्रीसंथ का डांस 15 जून 2000…दिन गुरुवार। साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए ने एक बयान जारी कर मैच फिक्सर्स से अपने संबंध की बात कबूली। पूरी खबर
