लखनऊ में सहाराश्री की लैविश लाइफ का..VIDEO:अटल-मुलायम, अमिताभ-शाहरुख से दोस्ती; बॉलीवुड का दूसरा घर था सहारा सिटी

0
3

लखनऊ में सहारा शहर सील होने के बाद सुब्रत रॉय और उनकी लाइफ स्टाइल लगातार चर्चा में है। सत्ता के गलियारे से लेकर बॉलीवुड सितारों और क्रिकेट के धुरंधरों तक में उनकी पैठ थी। एक वक्त था जब सहारा शहर में होने वाले इवेंट्स और इसमें पहुंचने वाली शख्सियतों की खूब चर्चा होती थी। यहां सियासत के बड़े चेहरे और बॉलीवुड सितारे भी पहुंचते थे, जिनके वीडियो अब वायरल हो रहे हैं। इनमें यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह भी नजर आ रहे हैं। सहारा ग्रुप के कार्यक्रम शाम-ए-बच्चन में अभिनेता अमिताभ बच्चन परिवार के साथ पहुंचे थे। बच्चन ने उसमें कविता पाठ भी किया था। ऊपर VIDEO पर क्लिक कर देखिए सहाराश्री सुब्रत रॉय की लैविश लाइफ। इसमें देखने को मिलेगा कि सुब्रत रॉय का रुतबा क्या था…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here