केरल के कोच्चि में हाल ही में आयोजित रैपर हनुमानकाइंड के “होम रन” कॉन्सर्ट के दौरान वो आग से बाल-बाल बच गए। दरअसल, बोलगट्टी पैलेस एंड आइलैंड रिसॉर्ट में चल रहे हाई-एनर्जी परफॉर्मेंस के बीच स्टेज पर लगाए गए फ्लेमथ्रोअर इफेक्ट से अचानक आग की तेज लपट रैपर के बेहद करीब आ गई। हनुमानकाइंड ने तुरंत खुद को पीछे खींच लिया और इस तरह वो बच गए। यह घटना 18 जनवरी की है और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रैपर का यह वीडियो सामने आने के बाद उनके कई फैंस ने चिंता जताई कि कहीं हनुमानकाइंड को कोई गंभीर चोट तो नहीं लगी। हालांकि, रैपर ने खुद इस घटना पर प्रतिक्रिया देकर फैंस को राहत दी। जिस यूजर ने यह वीडियो पोस्ट किया था उसी पर कमेंट करते हुए हनुमानकाइंड ने लिखा, “मैं ठीक हूं, सब कुछ सही है फैमिली।” हनुमानकाइंड के गाने लगातार लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं और उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म धुरंधर के टाइटल ट्रैक में उनका रैप सॉन्ग लोगों के बीच काफी पसंद किया गया। हनुमानकाइंड, जिनका असली नाम सूरज चेरुकट है, 2024 में अपने हिट गाने “बिग डॉग्स” से अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुके हैं। यह गाना स्पॉटिफाई ग्लोबल वायरल 50 में नंबर-1 तक पहुंचा था।
