सीएम ने कहा लाड़ली बहना योजना जब हमारी सरकार ने शुरू की तो कांग्रेसी कहते थे कि यह योजना बंद हो जाएगी, लेकिन उन्हें कौन बताए कि कांग्रेसियों जैसी हमारी नीयत नहीं है। हम तो लाड़ली बहना योजना में राशि बढ़ा रहे हैं। रक्षाबंधन पर 250 रुपये अतिरिक्त देने के साथ ही दीपावली पर 1500 रुपये अतिरिक्त देंगे। बहनों के लिए जो भी हो सकेगा, सब कुछ करेंगे।