टॉप न्यूज़ लिज्जत पापड़ का उधोग स्थापित करने वाली प्रसिद्ध महिला उद्योगपति पुष्पा बेरी का निधन, हजारों महिलाओं को दिया था रोजगार By Krishna - January 17, 2026 0 1 FacebookTwitterPinterestWhatsApp पुष्पा बेरी ने महिलाओं को स्वावलंबी और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए पूरे जीवन संघर्ष किया। उनकी मेहनत का ही परिणाम था कि एक कमरे से शुरू किए गए कारोबार की ख्याति देश-विदेश तक पहुंची और करीब चार हजार महिलाओं का जीवन सबल बन सका।