लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन ओली पोप ने सेंचुरी लगाई:बुमराह को 3 विकेट मिले; भारत की पहली पारी 471 रन पर ऑलआउट हुई

0
3

तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का पहला टेस्ट हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। रविवार को तीसरा दिन दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दूसरे दिन भारतीय टीम 471 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम ने अपने आखिरी 7 विकेट 41 रन पर गंवा दिए। स्टंप्स तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 3 विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं। टीम से ओली पोप ने शतक लगाया। वे 100 और हैरी ब्रूक शून्य रन पर नाबाद लौटे हैं। भारत से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। उन्होंने बेन डकेट (62 रन) को बोल्ड और जैक क्रॉली (4 रन) और जो रूट (28 रन) को करुण नायर के हाथों कैच कराया। दूसरे दिन के टॉप परफॉर्मर… वेदर रिपोर्ट
तीसरे दिन मौसम थोड़ा ठंडा रहेगा। अधिकतम तापमान 22°C और न्यूनतम 12°C रहने की संभावना है। दिन की शुरुआत में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं, लेकिन बाद में आसमान साफ होगा और बारिश की संभावना घटकर सिर्फ 4% रह जाएगी। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भारत : शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। इंग्लैंड : बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कर्स, जोश टंग, शोएब बशीर। __________________ यह खबर भी पढ़ें… पंत बतौर विकेटकीपर हाईएस्ट सेंचुरी वाले भारतीय:उन्होंने शतक के बाद जंप करके सेलिब्रेट किया, बुमराह की बॉल पर 3 कैच छूटे; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 209 रन बना लिए हैं। शनिवार को भारतीय टीम 471 रन बनाकर ऑलआउट हुई। ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने सिक्स से सेंचुरी पूरी की, उसके बाद जंप करके सेलिब्रेट किया। जसप्रीत बुमराह की बॉल पर बेन डकेट के 2 और ओली पोप का एक कैच छूटा। पूरी खबर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here