भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 371 रन का टारगेट दिया है। जवाब में इंग्लैंड ने इंग्लैंड ने बगैर विकेट 21 रन बना लिए हैं। टीम 350 रन पीछे है। बेन डकेट और जैक क्रॉली नाबाद हैं। मंगलवार को लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे मुकाबले का आखिरी दिन है और पहले सेशन का खेल जारी है। आज इंग्लैंड ने 21/0 के स्कोर से खेला शुरू किया। पहली पारी में इंग्लैंड 465 और भारत 471 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को पहली पारी में 6 रन की बढ़त मिली थी। पहले टेस्ट का स्कोरबोर्ड