‘मेरा भोला है भंडारी, करता नंदी की सवारी…’ जैसे सुपरहिट भजन से प्रसिद्ध हुए सिंगर बाबा हंसराज रघुवंशी ने भोपाल में मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस पर अपनी प्रस्तुति दी। हंसराज को हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी मिली है। उनसे 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई। दैनिक भास्कर से एक्सक्लूसिव बातचीत में इस पर उन्होंने कहा कि मेरा किसी से कोई बैर नहीं है। जो भी मिला, प्यार से मिला, दुनिया माया से भरी हुई है, कोई भी कुछ भी कह सकता है। धमकी के बाद परिवार की चिंता पर उन्होंने कहा- फोन आया तो परिवार में डर तो स्वाभाविक है और मैं भोपाल के नजदीक हूं। मुझे बताया गया कि आरोपी भोपाल या उसके आसपास का है।मेरा मानना है कि जब महादेव साथ हैं, तो कोई चिंता की बात नहीं। दैनिक भास्कर से बातचीत में हंसराज रघुवंशी ने अपनी म्यूजिक जर्नी, प्रधानमंत्री मोदी के प्रति सम्मान, रिश्तों और भविष्य की योजनाओं पर खुलकर बात की। पढ़िए पूरी बातचीत… हंसराज बोले- महादेव की कृपा से ही सब हो रहा है
हंसराज कहते हैं- महादेव की कृपा है कि उन्होंने मुझे इस काबिल बनाया। जो कुछ भी हो रहा है, सब उनकी कृपा से हो रहा है। मैं बस गाता हूं, रचता हूं और वही होता है जो प्रभु चाहते हैं। मेरे गाने में, जो भी क्लिक करता है, वो मेरी नहीं, महादेव की योजना होती है। हाल ही में रिलीज हुए नए भजन ‘जय श्री राम’ को लेकर हंसराज कहते हैं- ये गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। इसे भी मैंने ही कंपोज किया है, लेकिन यह मिलना भी प्रभु का आशीर्वाद था। हम तो बस गाने बनाते रहते हैं, कौन सा लोगों के दिल को छू जाए, वो महादेव तय करते हैं। गाता नहीं, पूजा करता हूं, भगवान को महसूस करता हूं
भक्ति में डूबे सुरों को लेकर बाबा हंसराज कहते हैं- जब मैं गाता हूं, तब मेरे दिमाग में कुछ नहीं चलता। मैं बस अपने भगवान को महसूस करता हूं। यह मेरे लिए परफॉर्मेंस नहीं, पूजा है। लोग कहते हैं कि मैं भक्ति में डूब जाता हूं। सच यह है कि उस वक्त मैं सिर्फ भोले बाबा के साथ होता हूं। मेरी जटाएं महादेव की दी हुई पहचान हैं
अपने लंबे बालों और रूप के बारे में हंसराज मुस्कुराते हुए कहते हैं- बचपन में मेरी जटाएं थी, पर मेरी मां ने कटवा दी थीं। बाद में जब कॉलेज पहुंचा, तो दोबारा बढ़ने लगीं। अब तो यही मेरी पहचान बन गई हैं। भोले बाबा की छवि मेरे भीतर भी बस गई है। सब उन्हीं का आशीर्वाद है। युवा भजन सुनेंगे, तो पॉजिटिव ऊर्जा मिलेगी
युवाओं से अपील करते हुए हंसराज बोले- मैं कहूंगा कि सिर्फ मेरे नहीं, बल्कि हर कलाकार के भजन सुनो। भजन सुनने से पॉजिटिव वाइव आती है, एक ‘ऑरा’ बनता है। आज के समय में युवाओं को यही जरूरत है। पॉजिटिविटी और आत्मिक शक्ति की। नया भजन ला रहा हूं, थोड़ा अलग अंदाज में
भविष्य की योजनाओं पर उन्होंने कहा- मैं एक नया भजन ला रहा हूं, थोड़ा अलग प्रयोग के साथ। पिछले चार-पांच महीने से भोले बाबा का कोई नया गीत नहीं आया, अब नया भजन लाने जा रहा हूं। न्यू ईयर से पहले आप मेरे यूट्यूब चैनल पर देखेंगे। शूटिंग के अपने अंदाज पर बोले- मैं कोशिश करता हूं कि नेचर के बीच शूट करूं। पहाड़, नदियां, झरने, यहीं असली शांति है। बजट सीमित होता है, लेकिन प्रकृति से जुड़कर ही भक्ति का असली भाव आता है। लोकप्रियता के साथ जिम्मेदारी भी आती है
अपने करियर को याद करते हुए बोले कि मेरा भोला है भंडारी’ वो गाना था, जिसने मुझे लोगों से जोड़ा। उस गाने ने मेरी जिंदगी बदल दी। लेकिन उसके बाद मैंने महसूस किया कि लोकप्रियता के साथ जिम्मेदारी भी आती है। अब जो भी करता हूं, वो महादेव और देश दोनों के सम्मान में करता हूं। देशभक्ति के गीत भी जरूर गाऊंगा
बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर हंसराज ने कहा कि मैंने ‘ओ माय गॉड’ में ‘ऊंची-ऊंची वादी में बसते हैं भोले शंकर’ गाया था। संजय दत्त की मूवी में ‘काली मैया’ का भजन गया और सनी देओल की बेटे की फिल्म में भी मेरा गाना था। अब मैं देशभक्ति गीतों पर भी काम करना चाहता हूं, क्योंकि भक्ति और देश प्रेम दोनों मेरे जीवन का हिस्सा हैं। PM ने मेरा भजन शेयर किया, यह सौभाग्य की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उनके भजन ‘युग रामराज का आ गया’ को शेयर करने पर हंसराज कहते हैं- आप सोचिए, देश के प्रधानमंत्री खुद आपका गाना सुनें और सराहे, इससे बड़ा सौभाग्य क्या होगा। मैं तो भोले बाबा का गायक हूं, लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मेरा भजन शेयर किया, तो लगा जैसे भोलेनाथ ने एक और आशीर्वाद दे दिया। यह पल मेरे जीवन के सबसे पवित्र लम्हों में से एक था। प्रधानमंत्री हमारे सबके हैं, प्रेरणा देने वाले हैं
प्रधानमंत्री मोदी को लेकर हंसराज ने कहा- देखो जी, अगर आप भारत में रहते हैं, तो भारत के प्रधानमंत्री सबकी पसंद होने चाहिए। चाहे वो कोई भी हों, वो हमारे नेता हैं, हमने उन्हें चुना है। प्रधानमंत्री मोदी जी, जो काम कर रहे हैं, वो प्रेरणादायक हैं। हमें उनसे देशप्रेम और कर्म की सीख मिलती है। 15 लाख की रंगदारी, जान से मारने की धमकी मिली
सिंगर हंसराज रघुवंशी को परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली है। सिंगर से 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। आरोपी ने खुद को लॉरेंस और गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़ा बताया है। सिंगर के सिक्योरिटी गार्ड विजय कटारिया ने मध्य प्रदेश के व्यक्ति के खिलाफ मोहाली में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी सामने आई है कि आरोपी सिंगर की शादी में भी शामिल हुआ था। परिवार से नजदीकी बढ़ाने के बाद लोगों को सिंगर का छोटा भाई बताकर ठगी करने लगा। वह हंसराज के मध्य प्रदेश में होने वाले अधिकतर प्रोग्राम में भी शामिल हुआ। लोगों को कॉल कर महंगे गिफ्ट की डिमांड करने लगा। ओडिशा से एक महिला को अपने जाल में फंसा साथ ले गया। मोहाली के जीरकपुर थाने में 22 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के उज्जैन के रहने वाले राहुल कुमार नागड़े के खिलाफ शिकायत की गई थी। पुलिस ने मामले में BNS की धारा 296, 351(2), 308 (5) और IT एक्ट 67 के तहत FIR दर्ज की है। सिंगर हंसराज के बारे में और जानिए… ये खबर भी पढ़ें… ‘मेरा भोला है भंडारी’ फेम सिंगर हंसराज रघुवंशी को धमकी
‘मेरा भोला है भंडारी, करता नंदी की सवारी’ भजन से सुर्खियों में आए सिंगर हंसराज रघुवंशी को परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली है। सिंगर से 15 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है। आरोपी खुद को लॉरेंस व गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़ा बताया है। पढ़ें पूरी खबर…
