सूरजपुर जिले के रमकोला क्षेत्र के जंगल में हाथियों ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। वन विभाग की ओर से रोके जाने और चेतावनी जारी करने के बाद भी मृतक अपने साथियों के साथ जंगल गए थे। मृतक अपनी खोई हुई गाय को लेकर लौट रहे थे, इस दौरान उनका समाना हाथियों से हो गया।
