बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन मंगलवार को जयपुर पहुंचे। वरुण एयरपोर्ट से सीधे जगतपुरा स्थित सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां स्टूडेंट्स से बात की। वरुण धवन ने यूनिवर्सिटी के सभागार में बैठे स्टूडेंट्स से पूछा कि यहां पर लड़के कितने संस्कारी हैं? कितनी लड़कियां कुंवारी हैं? स्टूडेंट्स ने हूटिंग कर इसका जवाब दिया। वरुण ने छात्रों के बीच जमकर डांस किया। धवन अपनी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के प्रमोशन के लिए सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। यहां कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट्स को सलाह देते हुए वरुण धवन ने कहा कि आप लोग मुझे वरुण भैया बोल रहे हैं, इसलिए आप लोगों से एक बात शेयर करना चाहता हूं। आपको लोग दोस्त या गर्लफ्रेंड बनाते हो। उनके साथ आप जो भी करें, पूरे कंसेंट के साथ करें। इस बात का विशेष ध्यान रखें। कंसेंट का ध्यान रखना जरूरी है। इसे जरूर फॉलो करें। ‘खम्मा घणी’ कहकर सभी का अभिवादन किया स्टेज पर आते ही वरुण ने पारंपरिक अंदाज में ‘खम्मा घणी’ कहकर सभी का अभिवादन किया। उन्होंने जयपुर को अपनी पसंदीदा जगह बताते हुए कहा- मेरे लिए राजस्थान और जयपुर का हमेशा से खास कनेक्शन रहा है। मेरी फिल्मों से लेकर मेरी पर्सनल लाइफ तक, यहां की मिट्टी से एक अलग अपनापन महसूस होता है। इस नई फिल्म की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा भी राजस्थान में हुआ है। जयपुर से प्रमोशन की शुरुआत करना मेरे लिए बेहद खास है। इससे बेहतर शुरुआत कहीं और हो ही नहीं सकती। मुंबई में लॉन्च किया गया था ट्रेलर दरअसल, फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ट्रेलर हाल ही में मुंबई में लॉन्च किया गया था, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन शशांक खेतान ने किया है और धर्मा प्रोडक्शन ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में वरुण धवन के साथ जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।