वर्ल्ड अपडेट्स:अमेरिका में प्राइवेज जेट क्रैश, 7 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर

0
1

अमेरिका में ‘मेन राज्य’ के बैंगोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक प्राइवेट जेट क्रैश हो गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि एक क्रू मेंबर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा रविवार रात करीब 7:45 बजे हुआ, जब विमान बर्फीले तूफान के बीच उड़ान भर रहा था। ये विमान उड़ान भरते समय ही रनवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल आठ लोग सवार थे। हादसे के बाद एयरपोर्ट को तुरंत बंद कर दिया गया। बैंगोर एयरपोर्ट बोस्टन से करीब 321 किमी उत्तर में स्थित है। उस समय इलाके में भारी बर्फबारी हो रही थी, जो पूरे न्यू इंग्लैंड और अमेरिका के कई हिस्सों को प्रभावित कर रही थी। हादसे की जांच फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) कर रहे हैं। NTSB के मुताबिक, शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि विमान उड़ान भरते ही क्रैश हो गया और उसके बाद उसमें आग लग गई। हालांकि, जांच एजेंसियों ने कहा है कि जांच टीम के मौके पर पहुंचने तक कोई और बयान जारी नहीं किया जाएगा। NTSB ने यह भी साफ किया कि पीड़ितों की पहचान जारी करना उनकी जिम्मेदारी नहीं है, यह काम लोकल प्रशासन करता है। वहीं, एयरपोर्ट डायरेक्टर जोसे सावेद्रा ने मीडिया से बात करने से इनकार करते हुए कहा कि वह फेडरल एजेंसियों के दिशा-निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… ऑस्ट्रेलिया में महिला 39kg ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, कीमत ₹337 करोड़, उम्रकैद हो सकती है ऑस्ट्रेलिया में एक महिला को भारी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। महिला की उम्र 32 साल है और वह साउथ अफ्रीका से सिडनी आ रही थी। उसके पास दो सूटकेस थे। एयरपोर्ट पर बॉर्डर फोर्स अधिकारियों को उसके बैग्स पर शक हुआ, जिसके बाद उनकी जांच की गई। जांच में दोनों सूटकेस से सफेद पाउडर बरामद हुआ। पहले सूटकेस में 20 किलो और दूसरे में 19 किलो पाउडर मिला। जांच करने पर यह मेथामफेटामीन ड्रग निकला। कुल मिलाकर महिला के पास करीब 39 किलो मेथामफेटामीन थी। इस ड्रग्स की कीमत करीब 36.7 मिलियन डॉलर (337 करोड़ रुपए) बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक, अगर यह ड्रग ऑस्ट्रेलिया में पहुंच जाती तो इससे करीब 3 लाख 90 हजार छोटे स्तर की ड्रग डील हो सकती थीं। महिला को ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उस पर बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित ड्रग आयात करने और रखने का आरोप लगाया गया है। इन आरोपों में उसे उम्रकैद की सजा हो सकती है। पुलिस ने बताया कि बैग्स के एक्स-रे स्कैन में गड़बड़ी दिखी थी, इसी वजह से अधिकारियों को शक हुआ। पुलिस का कहना है कि वह ड्रग तस्करों के नेटवर्क को लगातार पकड़ रही है और ऐसे अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पिछले कुछ महीनों में ऑस्ट्रेलिया में कई ड्रग मामलों का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 100 किलो से ज्यादा नशीले पदार्थ जब्त किए गए हैं और 7 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। कनाडा के पीएम मार्क कार्नी मार्च में भारत आ सकते हैं, यूरेनियम-एनर्जी और AI पर डील मुमकिन कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी मार्च के पहले हफ्ते में भारत आ सकते हैं। इस दौरान भारत और कनाडा के बीच यूरेनियम, एनर्जी, खनिज और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जुड़े कई समझौते साइन होने की संभावना है। यह जानकारी कनाडा में भारत के हाई कमिश्नर दिनेश पटनायक ने दी है। मार्क कार्नी अमेरिका पर निर्भरता कम करके कनाडा के रिश्ते दूसरे देशों के साथ मजबूत करना चाहते हैं। अमेरिका अभी कनाडा का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है। पिछले हफ्ते दावोस में दिए गए भाषण में कार्नी ने कहा था कि पुराना ग्लोबल ऑर्डर खत्म हो चुका है और कनाडा जैसे देशों को मिलकर एक नई और मजबूत व्यवस्था बनानी होगी। इससे पहले कार्नी ने चीन के साथ भी एक समझौता किया था, जिसके तहत इलेक्ट्रिक वाहनों और कैनोला पर टैरिफ कम किए गए। इससे कनाडा को करीब 7 अरब कनाडाई डॉलर के नए एक्सपोर्ट बाजार मिलेंगे। कार्नी का लक्ष्य है कि अगले 10 सालों में अमेरिका के बाहर कनाडा का निर्यात दोगुना किया जाए। कार्नी भारत के साथ रिश्तों को भी दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 2023 में एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या में भारत सरकार पर आरोप लगाए थे, जिसे भारत ने खारिज कर दिया था।
इसके बावजूद पीएम मोदी पिछले साल कार्नी के न्योते पर G7 समिट में शामिल हुए थे। इसके बाद कार्नी सरकार के कई मंत्री भारत आ चुके हैं। मेक्सिको में फुटबॉल ग्राउंड पर फायरिंग, 11 लोगों की मौत, 12 घायल मेक्सिको के गुआनाजुआतो राज्य में रविवार को फुटबॉल ग्राउंड पर अंधाधुंध फायरिंग में 11 लोगों की मौत हो गई। जबकि 12 अन्य लोग घायल हैं। यह हमला सलामांका शहर के एक रिहायशी इलाके में हुआ। द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबित, स्थानीय प्रशासन बताया कि हमलावर मैच खत्म होने के बाद मैदान में पहुंचे और अचानक गोलियां चलाने लगे। 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, 4 हमालरों ने घटना को अंजाम दिया। घायलों में एक महिला और एक नाबालिग भी शामिल हैं। नेशनल गार्ड ने हमलावरों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सलामांका के मेयर सेसर प्रिएतो ने इस हमले को शहर में जारी अपराध का हिस्सा बताया। उन्होंने हिंसा पर काबू पाने के लिए राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाउम से मदद मांगी है। मेक्सिको के गुआनाजुआतो राज्य में पिछले साल सबसे ज्यादा 2,035 लोगों की हत्याएं हुईं। इस हिंसा की बड़ी वजह दो लोकल गैंग्स हैं, जिनके बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग ने द्रौपदी मुर्मू को गणतंत्र दिवस की बधाई दी, कहा- भारत और चीन अच्छे दोस्त गणतंत्र दिवस के मौके पर चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बधाई दी। उन्होंने चीन और भारत को अच्छे पड़ोसी, दोस्त और पार्टनर बताया। जिनपिंग ने कहा कि पिछले एक साल में चीन-भारत संबंधों में लगातार सुधार और विकास हुआ है। यह दुनिया में शांति और समृद्धि को बनाए रखने और बढ़ावा देने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने जोर देकर कहा कि चीन हमेशा मानता है कि दोनों देशों के लिए अच्छे पड़ोसी बनना ही सही विकल्प है। जिनपिंग ने चीन और भारत को ड्रैगन और हाथी बताया, जो दोनों देशों के मजबूत रिश्ते का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों पक्ष आपसी सहयोग को बढ़ाएंगे और एक-दूसरे की चिंता को दूर करेंगे। अमेरिका में प्राइवेट जेट क्रैश: 8 लोग सवार थे, किसी की मौत की पुष्टि नहीं अमेरिका के मेन राज्य में बैंगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार रात 25 जनवरी को एक छोटा बिजनेस जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 8 लोग सवार थे। फिलहाल किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है और हादसे की वजह भी साफ नहीं है। एयरपोर्ट प्रशासन ने रात करीब 8:30 बजे बताया कि एयरपोर्ट पर हुई घटना की जांच की जा रही है और राहत-बचाव दल मौके पर मौजूद हैं। अमेरिकी विमानन नियामक फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 था। यह विमान रात करीब 7:45 बजे टेकऑफ के दौरान हादसे का शिकार हुआ। बैंगर पुलिस ने रात करीब 10:30 बजे जानकारी दी कि एयरपोर्ट को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। लोगों से इलाके से दूर रहने को कहा गया है। कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और यात्रियों से अपनी उड़ानों की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करने की अपील की गई है। प्रशासन ने बताया कि राहतकर्मी अभी कई घंटों तक मौके पर काम करेंगे और इसके लिए एक आपातकालीन नियंत्रण केंद्र भी बनाया गया है। फिलीपींस में 350 से ज्यादा लोगों को ले जा रही नाव डूबी, अब तक 13 की मौत फिलीपींस के बसिलान द्वीप के पास एक नाव डूबने से अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। रेस्क्यू टीम ने 244 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जबकि दर्जनों लोग अब भी लापता हैं। M/V ट्रिशा केर्स्टिन 3 नाव जंबोआंगा पोर्ट शहर से दक्षिणी जोलो द्वीप जा रही थी। इसमें 332 यात्री और 27 क्रू मेंबर्स सवार थे। आधी रात के बाद इसमें तकनीकी समस्या आई और डूब गई। कोस्ट गार्ड कमांडर रोमेल दुआ ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि मौसम बिल्कुल साफ था। नाव बसिलान प्रांत के बालुक-बालुक गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर डूबी। दुआ ने कहा कि “हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। इसकी जांच होगी। ओवरलोडिंग का भी कोई संकेत नहीं मिला है।” सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। कोस्ट गार्ड, नेवी के जहाज, सर्विलांस प्लेन, एयर फोर्स के हेलिकॉप्टर और मछुआरे ऑपरेशन में जुटे हैं। बिना रस्सी या सुरक्षा के अमेरिकी रॉक क्लाइंबर ने 1,667 फीट ऊंची और 101 मंजिला इमारत चढ़ी अमेरिकी रॉक क्लाइंबर एलेक्स हॉनोल्ड ने रविवार को दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में से एक ताइवान की ताइपे 101 (1,667 फीट ऊंची) को बिना रस्सी, हार्नेस या किसी सुरक्षा के चढ़कर इतिहास रच दिया। यह फ्री सोलो क्लाइंब था, जिसमें उन्हें बिना बाहरी मदद के अकेले चढ़ना था। एलेक्स ने इमारत के एक कोने से चढ़ाई शुरू की। वे संकरी L-आकार की उभरी हुई जगहों पर पैर रखकर ऊपर बढ़ते गए। नीचे सड़क पर खड़े लोग उत्साह से चीयर कर रहे थे। लगभग 90 मिनट (1 घंटा 31 मिनट) की मेहनत के बाद वे इमारत के सबसे ऊपर स्पायर पर पहुंचे। उन्होंने कहा, “क्या नजारा है, कितना शानदार दिन है। हवा बहुत तेज थी, इसलिए मैं संतुलन बनाए रखने की कोशिश कर रहा था। ताइपे को ऐसे देखना अद्भुत था।” ताइपे 101 की खास डिजाइन ने उन्हें सबसे मुश्किल चुनौती दी। बीच में ‘बांस बॉक्स’ जैसे ढांचे थे, जहां दीवारें बहुत तेज ढलान वाली और ओवरहैंगिंग थीं। इन आठ सेक्शन में हर एक में आठ मंजिलों जैसी कठिन चढ़ाई थी। पूरी चढ़ाई नेटफ्लिक्स पर लाइव प्रसारित हुई, जिसमें 10 सेकंड का डिले था। बारिश के कारण इसे एक दिन टाल दिया गया था। एलेक्स हॉनोल्ड पहले भी कई बड़े कारनामे कर चुके हैं। 2017 में उन्होंने योसेमाइट के एल कैपिटन (3,000 फीट) को बिना रस्सी के चढ़ा था, जिस पर डॉक्यूमेंट्री ‘फ्री सोलो’ बनी और ऑस्कर जीती। चीन ने जापान से वापस मांगे अपने जुड़वा पांडा:आखिरी बार देखने पहुंचे हजारों लोग; 50 साल बाद बिना पांडा के रह जाएगा जापान जापान के पांडा प्रेमियों के लिए यह हफ्ता भावुक करने वाला है। टोक्यो के उएनो चिड़ियाघर में मौजूद आखिरी दो जुड़वां पांडा शाओ शाओ और लेई लेई 27 जनवरी को चीन लौट रहे हैं। इन पांडा पर चीन का मालिकाना हक है। रविवार को चिड़ियाघर में इन्हें आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर दिखाया गया। हजारों लोग आखिरी बार पांडा देखने पहुंचे। चिड़ियाघर ने हर विजिटर को सिर्फ एक मिनट का समय दिया था। इसके बावजूद लोग पांडा-थीम वाले खिलौनों के साथ पहुंचे, उनके नाम पुकारते रहे और मोबाइल से फोटो-वीडियो बनाते दिखे। कई लोग टिकट न मिलने के बावजूद चिड़ियाघर आए, ताकि इस विदाई के गवाह बन सकें। इनके जाने के बाद जापान पहली बार पिछले करीब 50 साल में बिना पांडा रह जाएगा। इनकी विदाई के पीछे जापान और चीन के बीच बिगड़ते रिश्ते बड़ी वजह माने जा रहे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें… रिपोर्ट- चीनी जनरल ने न्यूक्लियर सीक्रेट अमेरिका को लीक किया:जिनपिंग के बाद सबसे ताकतवर माने जाते; गुटबाजी करने, पार्टी में फूट डालने का भी आरोप चीन की सेना के सबसे ताकतवर जनरल और सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (CMC) के वाइस-चेयरमैन झांग यूक्सिया के खिलाफ जांच शुरू की गई है। उन पर चीन के न्यूक्लियर हथियार से जुड़ी सीक्रेट जानकारी अमेरिका को लीक करने का आरोप है। चीन के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि 75 साल के झांग पर अनुशासन और कानून के गंभीर उल्लंघन के आरोप हैं। हालांकि मंत्रालय ने जांच के कारणों का ब्योरा नहीं दिया। झांग को पद से हटा दिया है। यह जानकारी वॉल स्ट्रीट जर्नल ने रविवार को एक रिपोर्ट में दी है। झांग पर CMC के अंदर अपनी अलग गुटबाजी करने और पार्टी में फूट डालने का भी आरोप है। पूरी खबर पढ़ें… ट्रम्प की 100% टैरिफ धमकी पर कनाडाई पीएम की सफाई :बोले- चीन के करीब नहीं जा रहे; हमारे बीच कोई फ्री-ट्रेड एग्रीमेंट नहीं कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने सोमवार को कहा है कि उनकी सरकार चीन के साथ किसी भी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर काम नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई व्यापार समझौता करने का कोई इरादा भी नहीं है। कार्नी का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की कड़ी चेतावनी के एक दिन बाद आया है। ट्रम्प ने कहा था कि अगर कनाडा चीन के साथ मुक्त व्यापार समझौता करता है तो कनाडाई सामानों पर 100% टैरिफ लगा दिया जाएगा। कार्नी ने कहा, “हम कनाडा-अमेरिका-मेक्सिको समझौता (CUSMA) के तहत हम किसी गैर-बाजार अर्थव्यवस्था वाले देश के साथ मुक्त व्यापार समझौता करने से पहले सूचना देंगे। हमारा चीन या किसी दूसरे ऐसे देश के साथ ऐसा ट्रेड करने का कोई इरादा नहीं है।” पूरी खबर पढ़ें.. बांग्लादेश में टेक्सटाइल मालिकों की फैक्ट्रियां बंद करने की धमकी: कहा- भारतीय धागा उद्योग बर्बाद कर रहा, टैक्स छूट हटाने की मांग; 10 लाख नौकरियों पर खतरा बांग्लादेश की टेक्सटाइल इंडस्ट्री गंभीर संकट से गुजर रही है। टेक्सटाइल मिल मालिकों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार जनवरी के अंत तक यार्न (धागे) के ड्यूटी-फ्री इंपोर्ट को खत्म नहीं करती, तो 1 फरवरी से देशभर की मिलों में काम बंद कर दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के कॉमर्स मंत्रालय ने नेशनल रेवन्यू बोर्ड को इंपोर्टेड यार्न पर ड्यूटी-फ्री सुविधा खत्म करने की सिफारिश की है। मिल मालिकों का कहना है कि भारत से आने वाला सस्ता धागा घरेलू बाजार में भर गया है, जिससे 12,000 करोड़ रुपये से अधिक का स्टॉक बिना बिका रह गया है। पूरी खबर पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here