नेपाल के मधेश प्रांत के बाड़ा में बुधवार को Gen Z युवाओं और सत्तारूढ़ पार्टी CPN-UML के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई। हालात बिगड़ने पर प्रशासन ने दोपहर 12:30 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया। सिमरा एयरपोर्ट का संचालन भी कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। UML के टॉप नेता शंकर पोखरेल और महेश बस्नेत बुधवार को पार्टी के ‘यूथ अवेकनिंग कैंपेन’ में शामिल होने सिमरा आने वाले थे। उनकी आने से पहले Gen Z समूह ने सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन करने की अपील की थी। मंगलवार रात जारी इस पोस्ट के बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी थी। सुबह करीब 10 बजे 100-150 युवा सिमरा चौक पर जुटे, जहां उनकी UML कार्यकर्ताओं से भिड़ंत हो गई। विवाद बढ़ते-बढ़ते पत्थरबाजी और मारपीट में बदल गया। Gen Z नेताओं का आरोप है कि UML कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया, जिसमें कई युवक घायल हुए। सभी घायलों का इलाज सिमरा अस्पताल में किया गया। झड़प के बाद कुछ युवा एयरपोर्ट की ओर बढ़े और मुख्य गेट को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और 4 राउंड आंसू गैस के गोले छोड़े। बढ़ते तनाव के कारण एयरपोर्ट का संचालन रोकना पड़ा। UML के केंद्रीय नेता भी अपना दौरा टाल गए। कर्फ्यू के दौरान भी कई Gen Z युवा सड़कों पर उतर आए, टायर जलाए और पुलिस पर UML का पक्ष लेने का आरोप लगाया। उन्होंने UML कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई, हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अंतरराष्ट्रीय घटनाओं से जुड़ीं अन्य बड़ी खबरें… मेडागास्कर में राष्ट्रपति महल में 300 किलो का पन्ना मिला, 1 महीने पहले ही तख्तापलट हुआ था मेडागास्कर में हाल ही हुए तख्तापलट के बाद सत्ता संभालने वाले नए राष्ट्रपति माइकल रैंड्रियानिरिना को राष्ट्रपति महल की जांच के दौरान 300 किलो का विशाल पन्ना (एमरल्ड) मिला है। सरकार इस कीमती रत्न को नीलामी में बेचने की तैयारी कर रही है, ताकि देश की खाली खजाने को सहारा मिल सके। खान मंत्री कार्ल एंड्रियामपरानी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पन्ने की कीमत करीब 70 यूरो प्रति ग्राम है। ऐसे में 300 किलो के इस पन्ने की कीमत लगभग 21 मिलियन यूरो, यानी करीब 200 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। पिछली सरकार के सलाहकारों के मुताबिक यह पन्ना 2009 से ही राष्ट्रपति महल में रखा हुआ था और इसे राष्ट्रीय धरोहर माना जाता है। रैंड्रियानिरिना पिछले महीने हुए तख्तापलट के बाद सत्ता में आए हैं। पूर्व राष्ट्रपति एंड्री रजुएलिना भ्रष्टाचार, जरूरी सामानों की कमी और अमीर वर्ग की संपत्ति बढ़ने के खिलाफ हुए प्रदर्शनों के बाद देश छोड़कर भागना पड़ा। रोनाल्डो ने स्टेट डिनर के लिए ट्रम्प को शुक्रिया कहा, बोले- नई जनरेशन को इंस्पायर करने के लिए तैयार हूं फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प को सोशल मीडिया पर शुक्रिया कहा है। ट्रम्प ने सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के लिए स्टेट डिनर आयोजित किया था, इसमें रोनाल्डो भी शामिल हुए थे। इसे लेकर रोनाल्डो ने लिखा कि ट्रम्प और मिलानिया ने उनका और उनकी मंगेतर जॉर्जिना का बहुत अच्छे से स्वागत किया। रोनाल्डो ने कहा कि हर किसी के पास दुनिया को कुछ देने के लिए खास बातें होती हैं और वे भी नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए तैयार हैं ताकि भविष्य शांति और हिम्मत से भरा हो। इस डिनर में कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं, जिनमें इलॉन मस्क भी शामिल थे। रोनाल्डो ने इन सभी के साथ एक सेल्फी ली, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। डिनर में ट्रम्प ने रोनाल्डो की तारीफ की और बताया कि उनका बेटा बैरन रोनाल्डो का बहुत बड़ा फैन है। उन्होंने मजाक में कहा कि बैरन उनसे अब थोड़ा ज्यादा खुश होगा क्योंकि उन्होंने उसे रोनाल्डो से मिलवाया। रोनाल्डो को इस कार्यक्रम में खास सीटें दी गई थी, जहां से वे राष्ट्रपति और सऊदी क्राउन प्रिंस का भाषण सुन रहे थे। कार्यक्रम के बाद डेविड सैक्स ने वह वायरल सेल्फी सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें रोनाल्डो, इलॉन मस्क, फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फैंटिनो, OpenAI के ग्रेग ब्रॉकमैन और कई अन्य लोग साथ नजर आए।
ब्रिटिश समुद्री सीमा के पास पहुंचा रूसी जहाज, ब्रिटेन बोला- हर हरकत पर हमारी नजर ब्रिटेन ने बताया है कि एक रूसी जासूसी जहाज उसके समुद्री इलाके के बिल्कुल पास आ गया है और उसने ब्रिटिश मिलिट्री पायलटों पर लेजर चमकाई है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन हीली ने कहा कि यह घटना बहुत खतरनाक है और देश अब नए तरह के खतरों का सामना कर रहा है। रक्षा मंत्री के मुताबिक यह रूसी जहाज, जिसका नाम ‘यंतर’ है, स्कॉटलैंड के ऊपर वाले हिस्से में ब्रिटेन की समुद्री सीमा के किनारे दिखाई दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जहाज समुद्र के नीचे लगी ब्रिटेन की महत्वपूर्ण बिजली और कम्युनिकेशन केबल्स की जासूसी करने के लिए बनाया गया है। ब्रिटिश वायुसेना ने एक निगरानी विमान भेजकर जहाज पर नजर रखी। हीली ने रूस को चेतावनी देते हुए कहा कि ब्रिटेन हर हरकत पर नजर रख रहा है और अगर जहाज दक्षिण की ओर बढ़ा, तो ब्रिटेन तैयार है। रूस ने इन आरोपों को खारिज किया है। लंदन में रूसी दूतावास ने कहा कि ‘यंतर’ कोई जासूसी जहाज़ नहीं, बल्कि समुद्री रिसर्च जहाज है और वह अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में काम कर रहा है। रूस ने यह भी कहा कि ब्रिटेन बिना वजह तनाव बढ़ा रहा है। यौन अपराधी एपस्टीन से जुड़ी फाइलें 30 दिन में सार्वजनिक होगीं, ट्रम्प ने बिल पर साइन किए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन केस की फाइलें सार्वजनिक करने के बिल पर साइन कर दिए। ट्रम्प ने यह कदम कई महीनों तक विरोध करने के बाद उठाया है। शुरू में वे इन फाइलों को जारी करने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन अपनी ही पार्टी के दबाव के कारण उन्हें मानना पड़ा। नए कानून के मुताबिक, जस्टिस डिपार्टमेंट को एपस्टीन से जुड़ी सभी सरकारी फाइलें, बातचीत और 2019 में जेल में उसकी मौत की जांच से जुड़े दस्तावेज 30 दिनों के भीतर सार्वजनिक करने होंगे। कानून यह भी कहता है कि पीड़ितों की पहचान जैसी संवेदनशील बातों को छिपाने की इजाजत है, लेकिन सरकार शर्मिंदगी, राजनीतिक नुकसान या किसी की प्रतिष्ठा बचाने के नाम पर कोई जानकारी नहीं छिपा सकती। संसद के निचले सदन में यह बिल बड़े बहुमत से पास हुआ। सिर्फ एक सांसद ने इसका विरोध किया। उनका तर्क था कि इससे कुछ निर्दोष लोगों की भी जानकारी बाहर आ सकती है। बाद में सीनेट ने भी बिना किसी आपत्ति के बिल को मंजूरी दे दी। ट्रम्प और एपस्टीन कभी एक-दूसरे को जानते थे, हालांकि ट्रम्प का कहना है कि उन्हें एपस्टीन की आपराधिक गतिविधियों के बारे में कुछ पता नहीं था। उन्होंने उससे बहुत पहले संबंध खत्म कर लिए थे। ट्रम्प और जोहरान ममदानी की मुलाकात कल, कई बार एक-दूसरे की आलोचना कर चुके हैं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और जोहरान ममदानी कल मुलाकत करेंगे। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा कि यह मुलाकात 21 नवंबर को होगी। यह ममदानी की अपील पर तय की गई है। ममदानी के दफ्तर ने भी एक दिन पहले बताया था कि वे राष्ट्रपति से मिलने का समय मांग रहे हैं। न्यूयॉर्क मेयर चुनाव से पहले ट्रम्प ने ममदानी को पागल कम्युनिस्ट कहा था। इलेक्शन रिजल्ट के बाद उन्होंने न्यूयॉर्क के लोगों की आलोचना भी की थी और कहा था कि शहर ने आम समझ छोड़कर कम्युनिज्म चुन लिया। हालांकि अब ट्रम्प का रुख थोड़ा नरम दिख रहा है। उन्होंने कहा है कि वे न्यूयॉर्क के विकास के लिए ममदानी के साथ मिलकर काम कर सकते हैं और सब कुछ ठीक करने की कोशिश करेंगे। ममदानी ने भी अपनी जीत के बाद दिए भाषण में ट्रम्प को सीधे संबोधित करते हुए कहा था- डोनाल्ड ट्रम्प, मुझे पता है आप देख रहे हैं… वॉल्यूम बढ़ा लीजिए। अपने भाषण में उन्होंने यह भी कहा कि न्यूयॉर्क हमेशा प्रवासियों का शहर रहा है और अब एक प्रवासी इसे चलाएगा। ट्रम्प ने ममदानी के भाषण पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह बहुत गुस्से वाला भाषण था और उन्हें राष्ट्रपति की तरफ थोड़ा नरम रुख रखना चाहिए। चुनाव से पहले ट्रम्प ने यह चेतावनी भी दी थी कि अगर ममदानी जीत गए, तो वे न्यूयॉर्क की फंडिंग कम कर देंगे। ट्रम्प ने कहा कि ममदानी की शुरुआत अच्छी नहीं है और उन्हें उनके साथ बेहतर व्यवहार करना चाहिए, क्योंकि कई अहम फैसलों की मंजूरी राष्ट्रपति के पास होती है।
मस्क 6 महीने में ट्रम्प कैंप में लौटे:नई पार्टी बनाने का प्लान रद्द, ट्रम्प के साथ डिनर में शामिल हुए, चुनावी फंडिंग भी करेंगे टेस्ला के CEO इलॉन मस्क फिर से अमेरिकी राजनीति के केंद्र में लौट आए हैं। राष्ट्रपति ट्रम्प से टकराव के करीब 6 महीने बाद वे राजधानी वॉशिंगटन में सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुए। सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सम्मान में आयोजित ट्रम्प के स्टेट डिनर में इलॉन मस्क भी शामिल हुए। मस्क अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने का प्लान भी रद्द कर चुके हैं। मस्क ने यह भी कहा है कि वे 2026 मिडटर्म इलेक्शन में ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे और फंडिंग देंगे। इसके जरिए उन्होंने संकेत दिया कि वे टकराव नहीं, बल्कि दोस्ती का रास्ता चुन रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…
