पुर्तगाल की संसद ने शुक्रवार को एक नया नियम पास किया, जिसके तहत सार्वजनिक जगहों पर बुर्का और नकाब पहनने पर पाबंदी होगी। यह बिल दक्षिणपंथी पार्टी ‘चेगा’ ने पेश किया था। इस नियम के मुताबिक, अगर कोई सार्वजनिक जगह पर बुर्का या नकाब पहनेगा तो उसे 20,000 रुपए से 4 लाख रुपए तक जुर्माना देना पड़ सकता है। साथ ही, अगर कोई किसी को जबरदस्ती बुर्का पहनाने कोशिश करेगा तो तीन साल तक जेल हो सकती है। हालांकि हवाई जहाज, धार्मिक स्थलों और दूतावासों में बुर्का पहनने की छूट रहेगी। इस बिल पर अभी राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूजा का साइन होना बाकी है। वे इसे रोक सकते हैं या जांच के लिए कोर्ट में भेज सकते हैं। संसद में बहस के दौरान कुछ वामपंथी महिला सांसदों ने इस नियम का विरोध किया और ‘चेगा’ पार्टी के नेता आंद्रे वेंटुरा से बहस की, लेकिन अन्य दक्षिणपंथी पार्टियों के समर्थन से यह बिल पास हो गया। सत्तारूढ़ पार्टी की सांसद आंद्रिया नेटो ने कहा- यह नियम औरतों और मर्दों की बराबरी के लिए है। किसी को चेहरा ढकने के लिए मजबूर नहीं करना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… शिकागो में यूनाइटेड एयरलाइंस के 2 विमान टकराए, प्लेन में 113 पैसेंजर सवार थे शिकागो के ओ’हेयर हवाई अड्डे पर शुक्रवार दोपहर यूनाइटेड एयरलाइंस के दो विमान आपस में टकरा गए। यह हादसा तब हुआ जब यूनाइटेड की फ्लाइट जो व्योमिंग से आई थी, अपने गेट की ओर जा रही थी और उसने रनवे पर खड़े एक अन्य यूनाइटेड विमान को टक्कर मार दी। एयरलाइंस ने बताया कि टकराने वाला एक विमान बोइंग 737 था और दूसरा बोइंग 767। UA2652 में 113 यात्री और पांच क्रू मेंबर थे, लेकिन दूसरा विमान खाली था। इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। एक यात्री बिल मार्कस ने मीडिया को बताया कि हमें टक्कर का पता नहीं चला, लेकिन पायलट ने घोषणा की। मैंने खिड़की से देखा तो हमारा विमान दूसरे से टकराया था। जब विमान को पीछे खींचा गया, तब हल्का झटका लगा। उतरने के बाद शिकागो पुलिस वहां मौजूद थी, जिससे मामला गंभीर लगा। इस साल जनवरी में भी ओ’हेयर पर ऐसा ही हादसा हुआ था, जब एक अमेरिकन एयरलाइंस का विमान यूनाइटेड के विमान से टकराया था। यात्री अब सोच रहे हैं कि यह हादसा कैसे हुआ। यूनाइटेड एयरलाइंस ने इस बारे में और जानकारी नहीं दी है। बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन, संसद में घुसे प्रदर्शनकारी, आगजनी की; पुलिस ने आंसू गैस छोड़ा बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शन हुए। संसद के बाहर ‘जुलाई चार्टर’ पर हस्ताक्षर से पहले प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि सैकड़ों लोग संसद परिसर में घुसकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने कई बार चेतावनी दी, लेकिन भीड़ नहीं मानी। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस, लाठीचार्ज और साउंड ग्रेनेड का इस्तेमाल किया। जवाब में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहनों और नियंत्रण कक्ष में आग लगा दी। ‘जुलाई वॉरियर्स’ और पिछले साल मारे गए लोगों के परिवार वालों का आरोप है कि सरकार ने पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन के दौरान उनके अधिकारों की अनदेखी की। हिंसा के बाद पूरे देश में तनाव फैल गया। इसी दिन अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस संसद में ‘जुलाई चार्टर’ पर हस्ताक्षर करने वाले थे। यह चार्टर शासन सुधार, भ्रष्टाचार खत्म करने और लोकतांत्रिक स्थिरता बहाल करने का रोडमैप है, जिसमें 80 से अधिक सिफारिशें शामिल हैं। बीएनपी का कहना है कि चार्टर के कई प्रावधान संविधान के खिलाफ हैं और इससे देश में संवैधानिक संकट खड़ा हो सकता है। संविधान विशेषज्ञों का भी कहना है कि इसे लागू करने से ‘संविधान के ऊपर एक और संविधान’ जैसा हाल होगा और कानूनी व्यवस्था उलझ जाएगी। बिना व्यापक जनसंवाद के इसे लागू करना अस्थिरता पैदा कर सकता है। छात्रों का आरोप है कि ‘जुलाई चार्टर’ में उनके बलिदानों को नजरअंदाज किया गया। वे चाहते हैं कि इसे संविधान में शामिल किया जाए और उन्हें राष्ट्रीय नायक का दर्जा मिले। सरकार ने अभी तक कानूनी सुरक्षा, पुनर्वास और न्याय की गारंटी नहीं दी। एनसीपी के संयोजक नाहीद इस्लाम ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल राष्ट्रीय सहमति का नाम लेकर जनता से धोखा कर रहे हैं। छात्र नेता हसनत अब्दुल्ला ने कहा कि चार्टर में ‘फासीवादी अवामी लीग’ शब्द जोड़ने की उनकी शर्तें पूरी नहीं की गईं, इसलिए वे इस चार्टर पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे। मेडागास्कर में तख्तापलट के बाद कर्नल रंद्रियनिरीना नए राष्ट्रपति बने मेडागास्कर में जेन-जी आंदोलन और सेना के तख्तापलट के तीन दिन बाद शुक्रवार को कर्नल माइकल रंद्रियनिरीना को देश का नया राष्ट्रपति घोषित कर दिया गया। राजधानी एंटानानारिवो में हाई कॉन्स्टिट्यूशनल कोर्ट में आयोजित समारोह में उन्होंने शपथ ली। इसके बाद कर्नल रंद्रियनिरीना ने कहा है कि अब देश की सत्ता एक सैन्य परिषद के हाथ में होगी। यह व्यवस्था 18 महीने से दो साल तक चलेगी। इसके बाद चुनाव कराए जाएंगे। कर्नल रंद्रियनिरीना मेडागास्कर की एक खास सैन्य यूनिट के कमांडर हैं। उन्होंने बीते हफ्ते सरकार के खिलाफ बगावत कर सत्ता अपने हाथ में ले ली थी। इस दौरान एक सैनिक की मौत हुई। इसके बाद राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना देश छोड़कर भाग गए थे। यूएन ने सैन्य सत्ता को असंवैधानिक करार दिया है। अफ्रीकी देश मोजाम्बिक के पास नाव पलटने से 3 भारतीयों की मौत, 5 लापता दक्षिण पूर्वी अफ्रीकी देश मोजाम्बिक के बेइरा पोर्ट के पास शुक्रवार को एक नाव के पलटने से 3 भारतीयों की मौत हो गई और पांच लोग लापता हो गए। भारतीय उच्चायोग के अनुसार, यह हादसा एक टैंकर के क्रू मेंबर्स को किनारे से जहाज तक ले जाने के दौरान हुआ। नाव में कुल 14 भारतीय नागरिक सवार थे। उच्चायोग ने अपने बयान में कहा- बेइरा पोर्ट के पास क्रू ट्रांसफर के दौरान एक नाव पलट गई, जिसमें 14 भारतीय नागरिक थे। कुछ भारतीयों को बचा लिया गया है, लेकिन कुछ की मौत हो गई और कुछ अभी भी लापता हैं। उच्चायोग ने बताया- मिशन का एक कॉन्सुलर अधिकारी बेइरा में है और उस भारतीय नागरिक से मिले, जो हादसे में बच गया और अस्पताल में इलाज करा रहा है। लापता पांच भारतीयों की तलाश के लिए बचाव कार्य जारी है। भारतीय उच्चायोग ने आश्वासन दिया कि वह स्थिति पर नजर रखे हुए है और स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर बचाव कार्यों में सहयोग कर रहा है। पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में 3 अफगान क्लब क्रिकेटरों की मौत: PAK के साथ होने वाले टी-20 सीरीज से हटा अफगानिस्तान; सीजफायर तोड़कर हमला किया पाकिस्तान ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हवाई हमला किया। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 क्लब क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इसकी पुष्टि की है। हमले में सात आम नागरिक घायल हुए हैं। इस घटना के जवाब में, ACB ने नवंबर में पाकिस्तान में होने वाली ट्राई टी-20 सीरीज से हटने का ऐलान किया है। ACB ने कहा कि यह कदम मारे गए क्रिकेटरों के सम्मान में उठाया गया है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेने वाली थीं। अफगान मीडिया टोलो न्यूज के मुताबिक, इन हमलों में अर्गुन और बर्मल जिलों के कई घरों को निशाना बनाया गया। ये इलाका दोनों देशों की बॉर्डर डूरंड लाइन के पास है। दोनों देश 8 अक्टूबर को शुरू हुए संघर्ष के बाद 15 अक्टूबर की शाम 48 घंटे के लिए सीजफायर पर राजी हुए थे। जो 17 अक्टूबर की शाम को खत्म हो रहा था, लेकिन इसे आगे बढ़ाने पर सहमति बन गई थी। पूरी खबर पढ़ें… जेलेंस्की टॉमहॉक मिसाइलें मांगने अमेरिका पहुंचे, ट्रम्प ने बेरुखी दिखाई: यूक्रेनी राष्ट्रपति ने सुरक्षा गारंटी मांगी; पाक-अफगान जंग पर ट्रम्प बोले- सुलझाना आसान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रम्प से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने रूस से लड़ने के लिए टॉमहॉक मिसाइलें मांगी। हालांकि, ट्रम्प ने इसे लेकर हिचकिचाहट जताई। ट्रम्प ने कहा- मैं चाहता हूं कि यूक्रेन को कभी टॉमहॉक की जरूरत ही न पड़े। हालांकि, जेलेंस्की ने टॉमहॉक के बदले में यूक्रेन में बने हजारों ड्रोन देने की डील रखी। इस पर ट्रम्प ने हामी भरी लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन को लंबी दूरी के हथियार देना दोनों देशों के तनाव को और बढ़ाएगा। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के लोगों के लिए एक मजबूत सुरक्षा गारंटी सबसे जरूरी चीज है। उन्होंने कहा कि नाटो (NATO) की सदस्यता सबसे अच्छी है लेकिन फिलहाल उनके लिए हथियार बहुत जरूरी हैं। पूरी खबर पढ़ें… ढाका इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आग लगी, सभी फ्लाइट्स रोकी गईं:कार्गो एरिया जलकर खाक; दिल्ली से बांग्लादेश जा रही फ्लाइट कोलकाता भेजी गई बांग्लादेश की राजधानी ढाका के हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो एरिया में आज आग लग गई। अभी तक हादसे की वजह पता नहीं चल सकी है। आग इतनी तेज फैली कि एयरपोर्ट अथॉरिटी को सभी उड़ाने तुरंत रोकनी पड़ीं। दिल्ली से ढाका जा रही फ्लाइट का रूट चेंज कर कोलकाता भेज दिया गया। फायर सर्विस ने बताया कि आग एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 के पास कार्गो विलेज में दोपहर 2:30 बजे के आसपास शुरू हुई। अभी तक किसी की जान नहीं गई है, लेकिन माल ढुलाई का बड़ा नुकसान होने की आशंका है। पूरी खबर पढ़ें… ब्रिटिश किंग के छोटे भाई ने शाही उपाधियां छोड़ी:एप्सटीन सेक्स स्कैंडल में नाम आया था, चीनी जासूस से रिश्तों पर भी विवाद ब्रिटिश किंग चार्ल्स III के छोटे भाई प्रिंस एंड्रयू ने अपनी सभी रॉयल उपाधियां छोड़ने का ऐलान किया है। एंड्रयू ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि वे अब ‘ड्यूक ऑफ यॉर्क’ जैसे टाइटल का इस्तेमाल नहीं करेंगे। प्रिंस एंड्रयू का नाम यौन अपराधी जेफ्री एप्सटीन के केस में सामने आ चुका है। इसके अलावा पैसों की गड़बड़ी और एक कथित चीनी जासूस से रिश्तों को लेकर भी सवाल उठे थे। हालांकि प्रिंस एंड्रयू का कहना है कि वे अपने खिलाफ लगे आरोपों को ‘पूरी तरह नकारते हैं’, लेकिन घोटालों की वजह से उनकी छवि को नुकसान पहुंच रहा था। पूरी खबर पढ़ें… —————————————– 17 अक्टूबर से जुड़ी अपडेट्स यहां पढ़ें…