वर्ल्ड अपडेट्स:शी जिनपिंग खिलखिलाकर हंसते हुए दिखे, चीनी सरकार ने सोशल मीडिया से तस्वीरें हटवाईं

0
9

व्हाइट हाउस ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ हंसते हुए कुछ तस्वीरें जारी की हैं। ये तस्वीरें 30 अक्टूबर को दक्षिण कोरिया में हुए एशिया-पैसिफिक इकनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) सम्मेलन की है। हालांकि इन तस्वीरें को चीन के लोग नहीं देखा पाए, क्योंकि वहां इन तस्वीरों को इंटरनेट से सेंसर कर दिया गया। आमतौर पर शी जिनपिंग को चीन में एक गंभीर और सख्त नेता के रूप में दिखाया जाता है। सरकारी मीडिया में उनकी छवि बहुत सोच-समझकर बनाई जाती है, जहां वे ज्यादातर गंभीर चेहरों के साथ दिखाई देते हैं। जिनपिंग और ट्रम्प की मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई। इस मुलाकात के दौरान ली गई एक तस्वीर में ट्रम्प चीनी राष्ट्रपति को एक कागज दिखा रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में शी जिनपिंग आंखें बंद कर मुस्कुरा रहे हैं। उनके बगल में चीन के विदेश मंत्री वांग यी भी हंसते दिखाई दे रहे हैं। इसी तरह से दो दिन बाद शी जिनपिंग की एक और हल्की-फुल्की झलक तब देखने को मिली, जब उन्होंने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग को एक गिफ्ट दिया। ली ने शी को गो नाम के खेल की लकड़ी की बोर्ड दी, जबकि शी ने ली और उनकी पत्नी को चीन की कंपनी शाओमी के दो मोबाइल फोन भेंट किए। जब ली ने मुस्कुराते हुए पूछा कि इन फोन की सुरक्षा कैसी है? तो शी भी हंस पड़े और बोले- आप खुद देख लीजिए कि इसमें कोई बैकडोर है या नहीं। बैकडोर का मतलब होता है किसी डिवाइस में चोरी-छिपे घुसने का रास्ता। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की बेसमेंट में गैस सिलेंडर फटा, 12 लोग घायल पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की बेसमेंट कैफेटेरिया में मंगलवार को गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ। धमाके की वजह से बिल्डिंग हिल गई और वहां मौजूद लोग घबरा गए। हादसे में 12 लोग घायल हुए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गईं। अधिकारियों के मुताबिक, सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है। धमाके के बाद वकीलों और कोर्ट स्टाफ ने तुरंत इमारत खाली कर दी और बाहर सुरक्षित जगह पर चले गए। इस्लामाबाद के इंस्पेक्टर जनरल अली नासिर रिज़वी भी मौके पर पहुंचे। बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड ने इमारत की जांच की। शुरुआती जांच में सामने आया है कि धमाका कैफेटेरिया के सेंट्रल एसी प्लांट में मेंटेनेंस के दौरान हुआ। माना जा रहा है कि यह तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा है। पुलिस ने बताया कि यह हादसा किसी हमले जैसा नहीं, बल्कि एक दुर्घटना लगता है। रेस्क्यू टीमों ने इलाका सुरक्षित कर लिया है और घटना की जांच जारी है। जयशंकर ने इजराइल के विदेश मंत्री से मुलाकात; भारत ने गाजा पीस प्लान का समर्थन किया भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और इजराइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने मंगलवार को नई दिल्ली में मुलाकात की। बैठक के दौरान भारत ने आधिकारिक रूप से गाजा पीस प्लान का समर्थन किया और कहा कि यह पश्चिम एशिया में स्थायी और टिकाऊ समाधान की दिशा में एक अहम कदम हो सकता है। जयशंकर ने कहा, “भारत गाजा पीस प्लान का समर्थन करता है और उम्मीद करता है कि इससे स्थायी शांति का रास्ता निकलेगा।” यह पहला मौका है जब भारत ने गाजा पीस प्रस्ताव पर सार्वजनिक समर्थन दिया है। बैठक में दोनों नेताओं ने हाल ही में हुए द्विपक्षीय निवेश समझौते को अहम बताया। दोनों नेताओं ने सेमीकंडक्टर, साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे भविष्य के क्षेत्रों में साझेदारी गहरी करने पर सहमति जताई। इजराइली विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और सबसे बड़ा लोकतंत्र है। भारत भविष्य है और अब एक वैश्विक शक्ति बन चुका है। सार ने कहा कि दोनों देश मिलकर एक लंबे वक्त के लिए रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाना चाहते हैं। नॉर्थ कोरिया के पूर्व राष्ट्रप्रमुख किम योंग नाम का 97 साल की उम्र में निधन नॉर्थ कोरिया के लंबे समय तक औपचारिक राष्ट्रप्रमुख रहे किम योंग नाम का 97 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। सरकारी मीडिया के मुताबिक, उनके कई अंग फेल हो गए थे। किम योंग नाम नॉर्थ कोरिया की सुप्रीम पीपुल्स असेंबली की प्रेजिडियम के अध्यक्ष रहे। यह पद देश के नाममात्र के राष्ट्रप्रमुख का होता है। वे 1998 से अप्रैल 2019 तक इस पद पर रहे और अक्सर विदेशी नेताओं से मुलाकातों में देश का प्रतिनिधित्व करते नजर आते थे। नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन ने उनके पार्थिव शरीर के पास जाकर श्रद्धांजलि दी और शोक व्यक्त किया। अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा। किम योंग नाम का किम जोंग उन के परिवार से कोई रिश्ता नहीं था, लेकिन वे जीवनभर ‘किम’ परिवार के प्रति वफादार रहे। इसी निष्ठा के कारण वे दो दशकों तक शीर्ष पद पर बने रहे। 1950-53 के कोरियाई युद्ध के बाद उन्होंने सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी को जॉइन किया। वे 1978 में पोलित ब्यूरो के सदस्य बने और 1983 में विदेश मंत्री का पद संभाला। इस दौरान उन्होंने 15 साल तक विदेश नीति का नेतृत्व किया। सोवियत संघ के टूटने और अंतरराष्ट्रीय अलगाव के समय उन्होंने तीसरी दुनिया के देशों के साथ रिश्ते बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे गैर-गठबंधन देशों के कई सम्मेलनों में शामिल हुए, जिनमें 2012 में ईरान में हुआ NAM सम्मेलन भी शामिल है। कनाडा ने भारतीय छात्रों के 74% वीजा खारिज किए, आवेदन संख्या में तेज गिरावट कनाडा में अंतरराष्ट्रीय छात्रों पर सख्ती का असर भारतीय विद्यार्थियों पर सबसे ज्यादा पड़ा है। अगस्त 2025 में भारतीय छात्रों के 74% वीजा आवेदन खारिज कर दिए गए, जबकि अगस्त 2023 में यह दर 32% थी। इस अवधि में भारतीय आवेदनों की संख्या भी 20,900 से घटकर 4,515 रह गई। कनाडा सरकार ने अस्थायी प्रवासियों की संख्या कम करने और स्टूडेंट वीजा से जुड़े फर्जी स्वीकृति पत्रों पर रोक लगाने के लिए 2025 में दूसरा बड़ा कट लागू किया। 2023 में लगभग 1,550 फर्जी आवेदन पकड़े गए थे। अब आवेदनकर्ताओं से धन-स्रोत और दस्तावेजों की अतिरिक्त पुष्टि मांगी जा रही है। 2 साल में वीजा आवेदन घटकर 20 हजार से 4 हजार पर आ गए हैं। इजराइल की पूर्व मेजर जनरल यरुशलमी गिरफ्तार; जेल का वीडियो लीक करने का आरोप इजराइली सेना की पूर्व मेजर जनरल यिफत तामेर यरुशलमी को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें सडे तेइमान जेल वीडियो लीक मामले में गिरफ्तार गया है। यह वीडियो पिछले साल का है, जिसमें सैनिकों को एक फिलिस्तीनी कैदी पर अत्यधिक बल प्रयोग करते देखा गया था। तामेर-यरुशलमी पर वीडियो लीक करने और स्रोत छुपाने का आरोप था। इसके चलते उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। रविवार शाम से यिफत गायब थीं। सुरक्षा बलों द्वारा व्यापक तलाशी के बाद तेल अवीव के हज़ुक बीच पर उन्हें सुरक्षित पाया गया था। पांच अन्य इजराइली सैनिकों पर भी मामला दर्ज किया गया है। —————————— 3 नवंबर के वर्ल्ड अपडेट्स यहां पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here