29.3 C
Bhilai
Thursday, December 26, 2024

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप- डी गुकेश ने लिरेन को हराया:11वीं बाजी के बाद स्कोर 6-5 हुआ, अब सिर्फ 3 गेम बाकी

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के फाइनल में रविवार को डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को 11वीं बाजी हरा दी। इस गेम को जीतकर गुकेश ने बढ़त बना ली और स्कोर 6-5 से अपने हक में कर लिया। इस गेम से पहले स्कोर 5-5 से बराबरी पर थी। 32 साल के चीनी ग्रैंड मास्टर लिरेन ने पहला मुकाबला जीता था, जबकि 18 साल के भारतीय ग्रैंड मास्टर गुकेश ने तीसरी बाजी अपने नाम की थी। दूसरी, चौथी, पांचवीं, छठी, सातवीं और आठवीं, नौवीं और दसवीं बाजी ड्रॉ रही। लगातार 6 बाजियां ड्रॉ रहीं। मुकाबले में अब तक 8 बाजियां बराबरी पर छूटीं। चैंपियनशिप जीतने के लिए 7.5 पॉइंट चाहिए। फाइनल में 3 गेम बाकी
चैंपियनशिप में अब 3 गेम बाकी रह गए हैं। सोमवार (9 दिसंबर) को 12वां गेम खेला जाएगा। 25 लाख डॉलर (करीब 21.14 करोड़ रुपए) इनामी चैंपियनशिप में अब सिर्फ 3 मुकाबले बचे हैं। अगर 14 राउंड के बाद भी स्कोर बराबर रहता है तो विनर तय करने के लिए ‘फास्टर टाइम कंट्रोल’ के तहत बाजियां होंगी। गुकेश को टाइम एडवांटेज मिला यंगेस्ट वर्ल्ड चैम्पियन बनने की रेस में गुकेश ने एक कदम और बढ़ा लिया है। उन्होंने 10वां गेम ड्रॉ खेलने के बाद 11वें में जीत हासिल कर ली। मैच के दौरान लिरेन ने एक ब्लंडर किया और अपना घोड़ा गलत पोजिशन पर रख दिया। गुकेश ने ब्लंडर पहचान लिया और घोड़े को मार दिया। गुकेश की बढ़त को लिरेन ने पहचान लिया और रिजाइन कर दिया। 9वीं बाजी भी ड्रॉ खेली शुक्रवार 9वीं बाजी की 41वीं चाल के बाद लिरेन को फायदा मिला और डी गुकेश पिछड़ने लगे थे। थोड़े ब्रेक के बाद 54वीं चाल में चेस बोर्ड में राजा बनाम राजा की स्थिति बनी और दोनों खिलाड़ी ड्रॉ पर सहमत हो गए। यानी बोर्ड पर दोनों प्लेयर्स के किंग ही बाकी रह गए थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles