वार्ड-बॉय बोला-मुझसे सेक्स करोगी तो नौकरी दिलाऊंगा:पीड़िता बोली-फोन कर ऑफिस बुलाया, बैड टच किया; 40 हजार मांगे, कहा था-मैं ही दिला सकता हूं जॉब

0
8

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में वार्ड बॉय ने महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर सेक्स और पैसों की डिमांड की। आरोपी ने पीड़िता से कहा कि या तो पैसे दे दो या मुझसे संबंध बनाओ। ऑफिस बुलाकर बैड टच भी किया। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम राहुल इलमकर (26) है, जो धमतरी जिला अस्पताल में वार्ड बॉय के पोस्ट पर पदस्थ है। पीड़िता ने एसपी ऑफिस और कलेक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत की थी। इसके बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हुई है। जानिए क्या है पूरा मामला ? दरअसल, धमतरी जिला अस्पताल में जीवन दीप समिति आया पद के लिए नौकरी निकली थी। गार्ड का काम करने वाली पीड़िता भी आया पद के लिए आवेदन किया था। अप्लीकेशन देखने के बाद जिला अस्पताल के वार्ड बॉय ने 14 सितंबर को पीड़िता को फोन किया और उसे ऑफिस बुलाया। इस दौरान वार्ड बॉय राहुल इलमकर ने पीड़िता के सामने नौकरी के लिए 2 शर्तें रखीं। आरोपी की पहली शर्त थी कि वह नौकरी के लिए 30-40 हजार रुपए दे या फिर उससे सेक्स करे। वार्ड बॉय राहुल इलमकर की डिमांड सुनकर पीड़िता ऑफिस से चली गई। आरोपी बोला- नौकरी के लिए पैसे दो या फिर सेक्स कर लो पीड़िता ने बताया कि आरोपी की डिमांड को मानने से इनकार करने पर वह बार-बार कॉल कर परेशान करता था। 18 सितंबर को फिर बुलाया, वह कह रहा था कि मेरे अलावा तुझे जॉब में और नहीं रख सकता। नौकरी के लिए पैसे दे दो, अच्छी नौकरी है या फिर अवैध संबंध बना लो। ​​​पीड़िता ने बताया कि ​​​राहुल इलमकर की हरकतों से परेशान होकर पहले एसपी ऑफिस में शिकायत की, फिर कलेक्ट्रेट पहुंचकर भी मामले की शिकायत की। SP और कलेक्टर कार्यालय में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो 7 नवंबर को सिटी कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई। शिकायत की जांच के बाद आरोपी गिरफ्तार एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि सिटी कोतवाली थाना प्रभारी ने महिला की शिकायत पर प्राप्त तथ्यों की गंभीरता से जांच की। जांच में तथ्य सही पाए जाने के बाद धमतरी के रामपुर वार्ड निवासी राहुल इलमकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इस दौरान पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जब्त किया। पूछताछ में जुर्म स्वीकार करने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी की गई। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है। मामले की पुलिस जांच कर रही है। ……………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… रायपुर में सेक्स-रैकेट…लड़कियों की फोटो दिखाकर बुलाते थे:स्पा-सेंटर में होती थी डील, किराए के मकान में ले जाते थे कस्टमर, युवती समेत 3 पकड़ाए रायपुर पुलिस ने एक घर से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। 3 आरोपी मिलकर शहर में अलग-अलग जगह स्पा सेंटर चला रहे थे। यहां आने वाले ग्राहकों को वॉट्सऐप में युवतियों की फोटो दिखाकर डील करते थे। फिर उन ग्राहकों को प्रोफेसर कॉलोनी स्थित किराए के मकान में लाया जाता था। इसी मकान में लड़कियों से देह व्यापार करवाया जा रहा था। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here