साउथ सिनेमा के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों पर्सनल लाइफ और अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में छाए हैं। उनकी फिल्मों के अपडेट्स फैंस को बांधे रखते हैं, लेकिन अब एक झटका लगा है। विजय देवरकोंडा की बहुचर्चित फिल्म ‘किंगडम 2’ अब कभी नहीं बनेगी। फिल्म के प्रोड्यूसर नागा वामसी ने इस फिल्म के पहले पार्ट के फ्लॉप होने के बाद यह फैसला लिया है। किंगडम 2025 में रिलीज हुई एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। गौतम तिन्नानुरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और भाग्यश्री बोरसे का अहम रोल था। फैंस को पिछले कुछ समय से फिल्म के सीक्वल का इंतजार था, लेकिन मेकर्स ने प्लान कैंसल कर दिया। प्रोड्यूसर नागा वामसी ने Idlebrain को दिए इंटरव्यू में साफ कहा कि अब वो फिल्म नहीं बना रहे। जब पूछा गया कि क्या फिल्म को एक पार्ट में खत्म करना बेहतर होता बजाय सीक्वल प्लान के, तो उन्होंने जवाब दिया कि पिछली बातों पर चर्चा करने से कोई फायदा नहीं। इससे सिर्फ फिल्म के डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी को तकलीफ होगी। अब कुछ करने को बचा नहीं है। नागा वामसी ने भविष्य की प्लानिंग पर बात करते हुए कहा कि जल्द ही वो डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी के साथ एक नई फिल्म कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गौतम तिन्नानुरी एक अलग जॉनर की फिल्म डेवलप कर रहे हैं। विजय देवरकोंडा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो लंबे समय रश्मिका मंदाना के साथ डेटिंग, सगाई की खबरों से सुर्खियों में हैं। नई रिपोर्ट्स के माने तो अब रश्मिका और विजय 26 फरवरी को राजस्थान के उदयपुर में सात फेरे लेने जा रहे हैं। इस दौरान दोनों की फैमिली और करीबी दोस्त मौजूद रहेंगे। फिलहाल इस प्राइवेट शादी के लिए तैयारियां चल रही हैं।
