साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की फिल्म द गर्लफ्रेंड 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। हाल ही में फिल्म को लेकर एक सक्सेस पार्टी रखी गई, जिसमें कई सेलेब्स पहुंचे। एक्टर विजय देवरकोंडा भी पार्टी में मौजूद थे। इस पार्टी का रश्मिका और विजय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विजय रश्मिका को बधाई देते हैं और बाद में उन्होंने रश्मिका के हाथ पर किस किया। इस वीडियो के सामने आने के यूजर्स कह रहे हैं विजय ने पब्लिकली अपने और रश्मिका के रिश्ते को कन्फर्म कर दिया है। बता दें कि अक्टूबर के महीने में एम9 न्यूज की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रश्मिका और विजय ने सगाई कर ली है। यह सगाई दोनों परिवारों और कलाकारों के केवल करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी। हाल ही में इंडिया टुडे की रिपोर्ट में विजय के एक करीबी सूत्र ने बताया था कि कपल अगले साल शादी करने कर रहा है। सगाई के बाद कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें दोनों अपनी-अपनी इंगेजमेंट रिंग्स दिखाते हुए नजर आए हैं। विजय और रश्मिका लंबे समय से एक-दूसरे के करीब हैं। हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया और न ही सार्वजनिक रूप से इसके बारे में बात की। रश्मिका मंदाना का फिल्म का करियर रश्मिका मंदाना ने 2016 में कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इसके बाद उन्होंने ‘अंजनी पुत्रा’ और ‘चमक’ जैसी फिल्मों में भी काम किया। 2018 में उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘चालो’ से तेलुगु सिनेमा में कदम रखा, जो हिट रही। उसी साल आई ‘गीता गोविंदम’ ने उन्हें पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने ‘देवदास’, ‘यजमाना’, ‘डियर कॉमरेड’, ‘भीष्म’, ‘सरिलेरु नीकेव्वरु’, ‘पुष्पा: द राइज’ और ‘पुष्पा 2: द रूल’ जैसी फिल्मों में भी एक्टिंग की। वहीं, बॉलीवुड में रश्मिका मंदाना ने ‘एनिमल’ और ‘छावा’ जैसी फिल्मों में काम किया है और वह सलमान खान की ‘सिकंदर’ में भी नजर आई हैं। रश्मिका की अपकमिंग फिल्मों में ‘थामा’ और ‘कॉकटेल 2’ शामिल हैं। विजय देवरकोंडा का फिल्म का करियर विजय देवरकोंडा ने 2011 में रवि बाबू द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘नुव्विला’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने ‘लाइफ इज ब्यूटीफुल’ (2012) और ‘येवड़े सुब्रमण्यम’ (2015) जैसी फिल्मों में छोटे रोल प्ले किए। लीड रोल के तौर पर उनकी पहली फिल्म ‘पेली चूपुलु’ 2016 में आई, जो हिट रही। इसके बाद उन्होंने 2017 में ‘द्वारका’ और फिर ‘अर्जुन रेड्डी’ में एक्टिंग की। जिससे उन्हें खास पहचान मिली। 2018 में, उन्होंने ‘महानती’, ‘गीता गोविंदम’ और ‘टैक्सीवाला’ सहित कई फिल्मों में एक्टिंग की। गीता गोविंदम उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। उन्होंने तमिल फिल्म ‘नोटा’ में भी एक्ट किया, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। 2019 के बाद उनके करियर में उतार-चढ़ाव आए। ‘डियर कॉमरेड’ (2019) और ‘वर्ल्ड फेमस लवर’ (2020) को मिली-जुली समीक्षाएं मिलीं। 2022 में, हिंदी-तेलुगु फिल्म ‘लाइगर’ रिलीज हुई, जो फ्लॉप रही। 2023 में आई ‘खुशी’ एवरेज रही और 2024 में ‘द फैमिली स्टार’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। 2025 में विजय ने फिल्म किंगडम में अभिनय किया, जो 31 जुलाई 2025 को रिलीज हुई है।
