विजय हजारे ट्रॉफी:पंजाब, सौराष्ट्र और गुजरात की टीमें बल्लेबाजी कर रही है, पंजाब से अभिषेक शर्मा खेल रहे हैं

0
6

विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में तीसरे राउंड के मुकाबले सोमवार को खेले जा रहे हैं। इस राउंड में 38 टीमें 19 मैचों में अलग-अलग मैदानों पर आमने-सामने हैं। जयपुर में खेले जा रहे ग्रुप सी के मैच में पंजाब की ओर से अभिषेक शर्मा खेलते नजर आ रहे हैं। इस मुकाबले में पंजाब की टीम उत्तराखंड के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इधर, बेंगलुरु में चल रहे ग्रुप-ए के मैच में दिल्ली ने सौराष्ट्र के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी है। एक अन्य मुकाबले में ओडिशा ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ टॉस जीता है, जिसमें आंध्र प्रदेश पहले बल्लेबाजी कर रहा है। इसके अलावा, गुजरात ने हरियाणा के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। संजू प्लेइंग इलेवन में नहीं
एलीट ग्रुप A में मध्य प्रदेश और केरल के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दो जीत के साथ मध्य प्रदेश अंक तालिका में शीर्ष पर है। केरल टीम में संजू को मौका नहीं मिला है। केरल टॉस जीतकर पहले फील्डिंग कर रही है। रोहित और विराट तीसरे राउंड से बाहर
दिल्ली के विराट कोहली और मुंबई के रोहित शर्मा, जो टूर्नामेंट के सबसे बड़े आकर्षण माने जा रहे हैं, तीसरे राउंड में नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई के निर्देशों के तहत दोनों ने घरेलू क्रिकेट में वापसी जरूर की थी, लेकिन इस राउंड में उनकी अनुपस्थिति तय है। दोनों खिलाड़ी टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और फिलहाल केवल वनडे फॉर्मेट खेल रहे हैं। रोहित की जगह जायसवाल को मौका
मुंबई टीम ने रोहित शर्मा की जगह यशस्वी जायसवाल को शामिल किया है। बीमारी के कारण शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाने वाले जायसवाल सोमवार को छत्तीसगढ़ के खिलाफ भी नहीं उतरेंगे। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि वह बुधवार के मुकाबले में ओपनिंग करते नजर आएंगे। लगातार तीसरी जीत की तलाश में 10 टीमें
तीसरे राउंड में 10 टीमें लगातार तीसरी जीत दर्ज करने उतरेंगी, जबकि 10 टीमें हार की हैट्रिक से बचने की कोशिश करेंगी। अब तक मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, बड़ौदा, मुंबई, पंजाब, गोवा, दिल्ली और बिहार अपने दोनों मुकाबले जीत चुके हैं। जबकि, एलीट ग्रुप से राजस्थान, पुडुचेरी, असम, हैदराबाद, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, सिक्किम, सर्विसेज और प्लेट ग्रुप से मिजोरम को पहली जीत का इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here