टॉप न्यूज़ विधायक के बेटे और कंडक्टर के बीच हुई बहस, पुलिस ने रुटींग चेकिंग के नाम पर खड़ी करवा दी बस; मामला Viral By Krishna - December 20, 2025 0 7 FacebookTwitterPinterestWhatsApp बस कंडक्टर से विधायक के बेटे की बहस और उसी दिन बस के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई की घटना से सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बनाई। हालांकि मामले को लेकर विधायक और पुलिस की ओर से बयान आया है, जिसमें इसे रुटीन चेकिंग बताया गया। बस मालिक ने भी यही बात कही।