यूएई में 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में 66.62 करोड़ रुपए की प्राइज मनी बांटी जाएगी। ICC ने मंगलवार को बताया कि चैंपियन टीम को 19.59 करोड़ रुपए और रनरअप टीम को 9.79 करोड़ रुपए मिलेंगे। 2023 विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले प्राइज मनी में 225% का इजाफा हुआ है। खिताब जीतने वाली टीम टीम को पहले की तुलना में 134% ज्यादा रकम देने का ऐलान किया है। रनरअप टीम को भी पहले की तुलना में 134% ज्यादा राशि मिलेगी। 2023 की विजेता ऑस्ट्रलिया को 8 करोड़ रुपए मिले थे। वहीं ग्रुप स्टेज में मैच जीतने वाली हर टीमों को 26 लाख मिलेंगे। ICC मेंस और विमेंस टीम को बराबर प्राइज मनी देगा
इस बार प्राइज मनी मेंस के बराबर दी जाएगी। मेंस में टोटल 93.52 करोड़ रुपए की प्राइज मनी बांटी गई थी, लेकिन उसमें 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। वहीं विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में 66.62 करोड़ रुपए की प्राइज मनी बांटी जाएगी। इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पिछले साल ICC टूर्नामेंट में मेंस और विमेंस टीमों के लिए बराबर प्राइज मनी देने की घोषणा की थी। ICC के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा था कि, यह स्टेप क्रिकेट के इतिहास में बड़ा है। 2017 से हम इसे ले कर निरंतर प्रयास कर रहे है। 2017 से ही हम लगातार विमेंस क्रिकेट में प्राइज मनी और मैच फीस बढ़ा रहे है। अब से, ICC विमेंस वर्ल्ड कप मेंस वर्ल्ड कप जीतने पर सामान प्राइज मनी मिलेगा। साथ ही टी-20 और अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भी ऐसा ही होगा। 3 अक्टूबर से खेला जाएगा टूर्नामेंट
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 शुरुआत 3 अक्टूबर से यूएई में होगी। पहला मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। 18 दिनों में 23 मैच आयोजित किए जाएंगे। भारत ग्रुप ए में 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ है। इसके अलावा इस ग्रुप में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका शामिल है। दोनों ग्रुप से टॉप दो टीमें पहुंचेगी सेमीफाइनल में
सेमीफाइनल में दोनों ग्रुप की टॉप दो टीमें पहुंचेगी। पहला सेमीफाइनल 17 अक्टूबर को दुबई में और दूसरा सेमीफाइनल 18 अक्टूबर को शारजाह में खेला जाएगा। वहीं 20 अक्टूबर को फाइनल दुबई में ही खेल जाएगा।