विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में दोपहर 3:00 बसे शुरू होगा। टॉस 2:30 बजे होगा। न्यूजीलैंड विमेंस टीम मौजूदा टी-20 वर्ल्ड चैंपियन है। ऑस्ट्रेलिया विमेंस टीम ने अब तक सबसे ज्यादा सात वनडे वर्ल्ड कप जीते हैं। टीम दो बार रनर-अप भी रही है। वहीं, न्यूजीलैंड एक बार 2000 में चैंपियन बनी थी। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 75% मुकाबले जीते
विमेंस वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबलों का इतिहास काफी दिलचस्प रहा है। इसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 135 मैच खेले हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 102 और न्यूजीलैंड ने 31 मैच जीते। जबकि 2 मैच का नतीजा नहीं निकल सका। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 75% मुकाबले जीते हैं। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का 16 बार सामना हुआ है। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 13 और न्यूजीलैंड ने 3 मैच जीते। बेथ मूनी ऑस्ट्रेलिया की टॉप स्कोरर
ऑस्ट्रेलिया के लिए 2025 में बैटर बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 323 रन बनाए हैं। वे एक सेंचुरी और 2 फिफ्टी भी लगा चुकी हैं। भारत के खिलाफ पिछली सीरीज में उन्होंने महज 57 गेंद पर शतक लगाया था। अलाना किंग 12 विकेट लेकर टीम की टॉप गेंदबाज हैं। जॉर्जिया प्लिमर न्यूजीलैंड की टॉप स्कोरर
न्यूजीलैंड ने इस साल 3 ही वनडे खेले। जॉर्जिया प्लिमर इनमें 140 रन बनाकर टॉप स्कोरर हैं। ईडन कार्सन ने टीम के लिए इस साल सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं। होलकर स्टेडियम की पिच बैटिंग-फ्रैंडली
होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। मैच की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है, खासकर अगर पिच नमी थोड़ी हो। लेकिन जैसे-जैसे खेले मैच आगे बढ़ता है, पिच धीमी होती जाती है और स्पिनरों को मौका मिलने लगता है। यहां अब तक 7 मेंस वनडे खेले गए हैं। 5 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम और 2 में चेज करने वाली टीम ने जीत दर्ज की। वहीं, यहां विमेंस वनडे पहली बार ही खेला जाएगा। इंदौर में हल्की बारिश की आशंका
इंदौर में आज तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मैच के दौरान हल्की बारिश की आशंका भी है। लेकिन, ह्यूमिडिटी भी 60% तक रहने की उम्मीद है। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), जॉर्जिया वॉल, एलिस पेरी, बेथ मूनी, फोएबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन शट। न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कैप्टन), सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, एमेलिया केर, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), जेस केर, फ्लोरा डेवोनशायर, ब्री इलिंग, ली ताहुहु। मैच कहां देखें?
भारत में दर्शक स्टार नेटवर्क और जियोहॉटस्टार ऐप पर सभी मैच लाइव देख सकेंगे। आप दैनिक भास्कर ऐप पर भी मैच के लाइव अपडेट्स, मोमेंट्स, रिकॉर्ड्स देख सकते हैं।