विमेंस वर्ल्डकप सेमीफाइनल IND vs AUS- ऑस्टेलिया ने टॉस जीता:पहले बैटिंग का फैसला; 2017 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचा था भारत

0
20

तारीख 20 जुलाई 2017…इंग्लैंड के डर्बी का काउंटी मैदान…जब भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने 171 रनों की यादगार पारी खेली थी। उस पारी ने भारत में विमेंस क्रिकेट की तस्वीर बदल दी। उसी पारी के दम पर भारतीय महिला टीम ने वो कारनामा किया, जो पहले कभी नहीं कर पाई थी। मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराते हुए विमेंस वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बनाई और यह मिथक तोड़ा कि ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल नहीं हारती है। आज एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें विमेंस वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेल रही हैं। यह मुकाबला DY पाटिल स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से होना है। अब देखना यह है कि क्या भारत एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल खेलेगी या ऑस्ट्रेलिया 8 साल पुराना बदला पूरा करेगी। हेड टु हेड में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
दोनों टीमों के बीच वनडे मैच के रिकार्ड में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा है। दोनों के बीच हुए 60 मैच हुए, ऑस्ट्रेलिया ने 49 और भारत ने महज 11 मुकाबले जीते। वर्ल्ड कप में भी ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बादशाहत कायम रखी है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने 2005 के फाइनल समेत 11 मैच जीते हैं। भारत सिर्फ तीन मौकों पर ही जीत अपने नाम कर सका है। एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। मंधाना टूर्नामेंट की दूसरी टॉप स्कोरर
भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना टीम की टॉप और टूर्नामेंट की दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर हैं। भारत की दूसरी टॉप स्कोरर प्रतिका रावल इंजरी के चलते टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगी। उन्हें पिछले हफ्ते बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग करते समय टखने में चोट लग गई थी। शेफाली वर्मा को प्रतिका की जगह टीम में शामिल किया गया है। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा टीम की टॉप बॉलर हैं। हीली के खेलने पर संशय
भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में शतक जड़कर प्लेयर ऑफ द मैच रहीं एलिसा हीली पिंडली में खिंचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो लीग मैचों में नहीं खेल सकीं। आज के मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के खेलने पर संशय बना हुआ है। हीली चार मैचों में 294 रन बनाकर टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की टॉप स्कोरर हैं। इस वर्ल्ड कप में चार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाजों में से दो ऑस्ट्रेलिया की हैं। इनमें एनाबेल सदरलैंड ने 15 और अलाना किंग ने 13 विकेट लिए हैं। दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, उमा छेत्री/ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर। ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैग्रा, जॉर्जिया वेयरहम, डार्सी ब्राउन, अलाना किंग और मेगन शट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here