इंदौर के होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 4 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लिश टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री भी कर ली है। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का 20वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इंदौर के होलकर स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी थी। बड़ी संख्या में दर्शक मैच देखने पहुंचे थे। दोपहर 12 बजे से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मैदान के बाहर तिरंगे और टीम के पसंदीदा खिलाड़ी की टीशर्ट लोग खरीदते नजर आएं। कई दर्शक टीम इंडिया की टीशर्ट पहनकर तो कई लोग चेहरे पर इंडियन फ्लैग बनाकर क्रिकेट मैच का मजा लेने पहुंचे थे। टूर्नामेंट में भारत ने इससे पहले 4 मैच खेले थे। टीम को 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा था। दोस्तों और परिवार के साथ मैच देखने आए लोग इंदौर की रहने वाले प्रिंसी अपने पिता के साथ मैच देखने पहुंची। प्रिंसी ने कहा कि आज के मैच का काफी इंतजार कर रहे थे। इंदौर की रहने वाले ईशा ने कहा कि वो दोस्तों के साथ मैच देखने आई थी। वहीं मम्मी पापा के साथ मैच देखने पहुंचे आरव ने इंडिया को सपोर्ट करने के लिए हाथ में तिरंगे लेकर उत्साह बढ़ा रहे थे। दोनों टीमों की प्लेइंग-XI भारत- प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह, श्री चरणी। इंग्लैंड- एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नैट सीवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकली, एमा लम्ब, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एकलस्टन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल। ये खबर भी पढे़ं… इंदौर में एमपी का पहला क्रिकेट म्यूजियम, यहां 18वीं सदी से अब तक की 300 दुर्लभ खेल सामग्री इंदौर में मध्यप्रदेश का पहला क्रिकेट म्यूजियम शुरू हो गया है। इस म्यूजियम में 18वीं सदी से लेकर अब तक के क्रिकेट इतिहास की तमाम घटनाओं और खेल में इस्तेमाल 300 से ज्यादा सामग्रियों को रखा गया है। इस म्यूजियम को मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और ब्लेड्स ऑफ ग्लोरी क्रिकेट म्यूजियम ने 6 साल में तैयार किया है। पढे़ं पूरी खबर…