विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का 20वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है। इंदौर के होलकर स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। टीम ने 22 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं। कप्तान नैट सीवर ब्रंट और हीथर नाइट पिच पर मौजूद हैं। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने दोनों विकेट लिए। ओपनर एमी जोन्स (56 रन) और टैमी ब्यूमोंट (22 रन) बनाकर आउट हुईं। टूर्नामेंट में भारत ने अब तक 4 मैच खेले हैं। टीम को 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, इंग्लैंड ने 4 मैच में 3 जीत हासिल की है। टीम का एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड तीसरे और भारत चौथे स्थान पर हैं। दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
भारत- प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह, श्री चरणी। इंग्लैंड- एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट, नैट सीवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकली, एमा लम्ब, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एकलस्टन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल।