टॉप न्यूज़ वी मित्र एप से बिजली चोरों पर नकेल, शिकायत कर घर बैठे 50 हजार तक कमाएं By Krishna - December 18, 2025 0 6 FacebookTwitterPinterestWhatsApp मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के वी मित्र एप की सफलता को केंद्र ने सराहा है। बिजली चोरी शिकायतों से 26 लाख रुपये इनाम बांटा गया और 8 करोड़ की बिलिंग हुई। अब इसे देशभर में लागू करने पर विचार हो रहा है।