वी. शांताराम की बायोपिक से तमन्ना का लुक आया सामने:साड़ी में दिखीं एक्ट्रेस, फिल्म में निभा रही हैं फिल्ममेकर की पत्नी जयश्री का रोल

0
7

फिल्ममेकर वी. शांताराम की जिंदगी पर बन रही बायोग्राफिकल फिल्म वी. शांताराम की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, शांताराम का किरदार निभा रहे हैं। शांताराम भारतीय सिनेमा के जाने-माने फिल्ममेकर, समाज सुधारक और कलाकार थे। वहीं इस फिल्म में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, शांताराम की पत्नी और मशहूर एक्ट्रेस जयश्री के किरदार में नजर आएंगी। मंगलवार को फिल्म से जुड़ा नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें तमन्ना गुलाबी नौवारी साड़ी में दिख रही हैं। उनका लुक पुराने दौर की याद दिलाता है। जयश्री भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री और गायिका थीं। उन्होंने गुजराती थिएटर से करियर शुरू किया और बाद में फिल्मों में आईं। जयश्री ने वी. शांताराम की निर्देशित फिल्मों जैसे शकुंतला, डॉ. कोटनिस की अमर कहानी, दहेज और परछाइयां में काम किया था। यह किरदार निभाना मेरे लिए बड़ी जिम्मेदारी: तमन्ना तमन्ना भाटिया ने अपने किरदार पर बात करते हुए कहा, “इस किरदार को निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी है। जयश्री उस दौर का हिस्सा थीं, जो भारतीय सिनेमा के लिए बहुत अहम था। उन्होंने अपने काम में जितनी शालीनता और गरिमा दिखाई, वह प्रेरणादायक है। वी. शांताराम की दुनिया को समझना मेरे लिए एक खास अनुभव रहा।” बता दें कि फिल्म का निर्देशन अभिजीत शिरीष देशपांडे कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स राहुल किरण शांताराम, सुभाष काले और सरिता अश्विन वार्डे हैं। फिल्म राजकमल एंटरटेनमेंट, कैमरा टेक फिल्म्स और रोअरिंग रिवर्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन हो रही है। कौन थे वी. शांताराम? फिल्ममेकर वी. शांताराम सामाजिक मुद्दों को फिल्मों में प्रस्तुत करने और तकनीकी प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने प्रभात फिल्म कंपनी और बाद में राजकमल कलामंदिर की स्थापना की। उनकी प्रमुख फिल्मों में अमृत मंथन, दुनिया ना माने, पड़ोसी, डॉ. कोटनिस की अमर कहानी, झनक झनक पायल बाजे और दो आंखें बारह हाथ शामिल हैं।​​​​​​

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here