वेंकटेश अय्यर KKR से बाहर:IPL इतिहास के तीसरे सबसे महंगे प्लेयर रहे; संजू सैमसन चेन्नई और जडेजा राजस्थान से खेलेंगे

0
8

कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL इतिहास के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर दिया है। आंद्रे रसेल भी रिलीज किए गए हैं। यानी कि इन दोनों खिलाड़ियों को 16 दिसंबर को UAE के अबु धाबी में आयोजित होने जा रही मिनी ऑक्शन में उतरना पड़ेगा। IPL कमेटी ने शनिवार को रिटेन, रिलीज और ट्रेड लिस्ट जारी की। इसके अनुसार चेन्नई सुपर किंग्स ने मथीश पथिराना, डेवोन कॉन्वे और रचिन रवींद्र को रिलीज किया है। KKR ने वेंकटेश अय्यर को पिछले साल मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। जबकि आंद्रे रसेल 12 करोड़ रुपए में रिटेन हुए थे। सैमसन-जडेजा और करन ट्रेड हुए
सुबह IPL ने ट्रेड लिस्ट जारी की थी। इसके अनुसार राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन को 18 करोड़ रुपए में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड किया। जबकि, CSK ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सैम करन को RR भेजा था। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ ट्रेड किया है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को LSG के साथ 30 लाख रुपए में ट्रेड किया है। नीतीश राणा हैदराबाद से दिल्ली, डनोवन फरेरा दिल्ली से राजस्थान और मयंक मार्कंडेय कोलकाता नाइट राइडर्स से मुंबई में ट्रेड हुए हैं। टीमें से रिलीज किए गए बड़े खिलाड़ियों के बारे में जानिए 1. वेंकटेश अय्यर तीसरे सबसे महंगे प्लेयर, प्रदर्शन खराब बैटिंग ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा था। वे नीलामी के तीसरे सबसे महंगे प्लेयर रहे, लेकिन टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सके। 11 मैचों में उनके नाम 139.22 के स्ट्राइक रेट से महज 142 रन रहे। 2024 की चैंपियन कोलकाता भी पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रहकर प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। वेंकटेश मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं, उन पर टीम का रन रेट बढ़ाए रखने की जिम्मेदारी रहती थी। हालांकि, पिछले सीजन वे अपने प्राइस टैग को सही साबित नहीं कर सके। अंगकृष रघुवंशी और कप्तान अजिंक्य रहाणे के कारण टीम उन्हें प्लेइंग-11 में फिट भी नहीं कर पा रही थी। ऐसे में KKR उन्हें रिलीज कर कैमरन ग्रीन जैसे ऑलराउंडर को ऑक्शन में खरीदने पर फोकस कर सकती है। 2. जोफ्रा आर्चर इंजरी के कारण प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे राजस्थान रॉयल्स 12.50 करोड़ रुपए के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी रिलीज कर सकती है। उन्होंने इंजरी से वापसी के बाद पिछले सीजन 12 मैच तो खेले, लेकिन 11 ही विकेट ले सके। उनकी इकोनॉमी भी 10 के करीब रही। जो उनकी करियर इकोनॉमी से बेहद खराब है। आर्चर इंजरी से जूझते रहते हैं, ऐसे में राजस्थान उन्हें रिलीज कर सकती है। जोफ्रा को रिलीज करने से टीम के पर्स में ज्यादा पैसे आएंगे, इससे RR विदेशी तेज गेंदबाजों को खरीद सकती है। RR का मिडिल ऑर्डर भी कमजोर है, टीम इन पैसों का इस्तेमाल बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए भी कर सकती है। 3. आंद्रे रसेल खराब फॉर्म के कारण रिलीज हो सकते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। वे पिछले सीजन 13 मैच में 167 रन ही बना सके। गेंदबाजी में भी वे 8 विकेट ही ले पाए। रसेल IPL में 175 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हैं और जरूरत पड़ने पर अपनी टीम को विकेट भी दिलाते हैं। पिछले सीजन रसेल ज्यादा प्रभावी नहीं रहे। वे 37 साल के भी हो चुके हैं और दुनियाभर की लीग में भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे। आउट ऑफ फॉर्म होने के कारण कोलकाता रसेल को रिलीज कर 26 साल के युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को खरीद सकती है। 4. मयंक यादव इंजरी के कारण बाहर हो सकते हैं लगातार 150 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक यादव को लखनऊ सुपरजायंट्स ने 11 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। वे इंजरी से जूझने के कारण पिछले सीजन 2 ही मैच खेल सके, इनमें वे 2 विकेट ही ले सके। उनकी इकोनॉमी भी 12.50 की रही। टीम भी प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। मयंक की पेस कई टीमों को परेशान जरूर करती है, लेकिन इंजरी से जूझने के कारण वे पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल पाते हैं। इसे देखते हुए LSG उन्हें रिलीज कर अपना पर्स अमाउंट बढ़ा सकती है। मयंक की जगह टीम किसी भारतीय तेज गेंदबाज को खरीदने पर फोकस करेगी। 5 बड़े प्लेयर्स पर असमंजस में टीमें 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत वाले 10 प्लेयर्स के रिलीज होने की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं। इनके अलावा राशिद खान, मिचेल स्टार्क, आवेश खान, दीपक चाहर और लियम लिविंगस्टन जैसे प्लेयर्स भी रिलीज किए जा सकते हैं। सभी की कीमत 8.50 करोड़ रुपए से ज्यादा हैं। चेन्नई का स्क्वॉड सबसे बड़ा रिटेंशन डेडलाइन से पहले मुंबई इंडियंस ने तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर और ऑलराउंडर शेरफन रदरफोर्ड को ट्रैड कर टीम में शामिल कर लिया। MI में 25 प्लेयर्स हैं, जिनमें से 9 विदेशी और 16 भारतीय हैं। एक टीम में ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी ही हो सकते हैं, इसलिए मुंबई कुछ विदेशियों को भी रिलीज कर सकती है। मुंबई और पिछली रनर-अप पंजाब किंग्स का स्क्वॉड 25-25 मेंबर्स का है। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स में सबसे ज्यादा 26 खिलाड़ी हैं। राजस्थान, कोलकाता और हैदराबाद ने पिछले सीजन सबसे कम 20-21 प्लेयर्स ही खरीदे थे। इसके बावजूद तीनों टीमें ऑक्शन से पहले ज्यादातर प्लयेर्स को रिलीज कर सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here