वैकुंठ चतुर्दशी पर शिप्रा के सिद्धवट घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान, तर्पण और पिंडदान कर पितरों को मोक्ष देने का प्रयास किया। हरि-हर मिलन की मान्यता के अनुसार सांदीपनि आश्रम और गोपाल मंदिर में विशेष पूजा और दीपदान हुआ। हालांकि, प्रशासन की अव्यवस्था के कारण श्रद्धालुओं को यातायात जाम का सामना करना पड़ा।