ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया पर अनऑफिशियल टेस्ट का गेंद विवाद दबाने का आरोप लगाया है। साथ ही यह स्पष्ट करने को कहा है कि इंडिया ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच पहले मैच के दौरान अंपायर्स ने बॉल बदली तो क्या हुआ। 38 साल के पूर्व क्रिकेटर ने कहा- ‘मामला खत्म कर दिया गया है, क्योंकि भारत की सीनियर टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आने वाली है।’ मैके क्वींसलैंड में खेले गए 4 दिन मैच के आखिरी दिन 3 नवंबर को अंपायर्स ने भारतीय टीम को अलग गेंद दी। इस पर भारतीय खिलाड़ी नाखुश दिखे, खासकर ईशान किशन। उन्होंने इसे मूर्खतापूर्ण फैसला करार दिया। वॉर्नर की पूरी बात…
सिडनी मार्निंग हेराल्ड के अनुसार वार्नर ने कहा… मेरा मानना है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को अंतिम फैसला करना है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम इन गर्मियों में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आने वाली है और इसलिए यह मामला जल्द से जल्द खत्म कर दिया गया, लेकिन अगर अंपायरों को लगता है कि कुछ हुआ है, तो मुझे यकीन है कि इस पर आगे की कार्रवाई होगी। मुझे लगता है कि अंपायरों या मैच रेफरी को इस मामले में उठ रहे सवालों का जवाब देना चाहिए। क्या हुआ था?
फील्ड अंपायर शॉन क्रेग ने मुकाबले के चौथे दिन अचानक बॉल बदल दी। तब ऑस्ट्रेलिया ए को जीत के लिए 86 रनों की जरूरत थी। इससे भारतीय खिलाड़ी नाखुश दिखे। ईशान किशन ने इसका विरोध भी किया। इसी बातचीत के दौरान अंपायर शॉन क्रेग को स्टंप माइक्रोफोन पर यह कहते हुए सुना गया, ‘जब आप इसे (बॉल) खरोंचते हैं, तो हम गेंद बदल देते हैं। अब कोई चर्चा नहीं, खेल जारी रखें। यह बहस करने का विषय नहीं है।’ भारतीय खिलाड़ियों ने एक बार फिर पूछा कि क्या उन्हें नई गेंद से ही खेलना होगा, तो अंपायर ने कहा आप उसी गेंद से खेलेंगे। विवाद खड़ा होने के चंद घंटों पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर बॉल टैम्परिंग की घटना को नकारते हुए कहा- ‘बॉल का शेप बिगड़ जाने की वजह से अंपायर ने बॉल बदली थी। किशन सहित अन्य खिलाड़ियों पर कोई एक्शन नहीं लिया जाएगा। मैच रेफरी ने किसी को भी दोषी नहीं पाया है।’ सिडनी थंडर्स के कप्तान बनाए गए हैं वॉर्नर, 12 दिन पहले बैन हटा था
डेविड वॉर्नर एक दिन पहले बुधवार सुबह ही सिडनी थंडर्स के कप्तान बनाए गए हैं। 12 दिन पहले 25 अक्टूबर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके ऊपर से कप्तानी का लाइफ टाइम बैन हटा था। ऑस्ट्रेलिया ए ने 7 विकेट से जीता मुकाबला
इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलिया ए ने 7 विकेट से जीत लिया है। कप्तान नाथन मैकस्वीनी ने नाबाद 88 रनों की पारी खेली और 3 विकेट खोकर 225 रन का टारगेट हासिल कर लिया। इससे पहले इंडिया ए ने दूसरी पारी में 312 रन बनाए थे। साई सुदर्शन ने 103 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि देवदत्त पडिक्कल ने 88 रन बनाए। ——————————————————– बॉल टैम्परिंग मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… इंडिया-ए पर बॉल टैम्परिंग के आरोप ऋतुराज गायकवाड की कप्तानी वाली इंडिया ए पर बॉल टैम्परिंग के आरोप लगे हैं। ये आरोप ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के मैके क्वींसलैंड में चल रहे पहले अनऑफिशियल टेस्ट के दौरान लगे हैं। हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक स्टेटमेंट रिलीज कर इसे खारिज कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर