टॉप न्यूज़ वो चोर है पकड़ो-पकड़ो… पुलिस को देख नदी में कूदा युवक, भाई बोला-तड़पता रहा लेकिन बचाया नहीं By - November 25, 2024 0 37 FacebookTwitterPinterestWhatsApp रीवा में पुलिस द्वारा पीछा करने पर एक युवक ने पुल से नदी में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस युवक को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी। पुलिस का दावा है कि युवक बालिग था और उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज थे।