29.3 C
Bhilai
Thursday, December 26, 2024

शतक लगाकर हेड ने बेबी सेलिब्रेशन किया:नो बॉल पर LBW हुए रोहित, पंत रिवर्स स्कूप खेलते वक्त गिरे; टॉप मोमेंट्स

एडिलेड टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। टीम ने पहली पारी में 337 रन बनाए। इसकी बदौलत उन्हें 157 रन की बढ़त मिली। ट्रैविस हेड ने 140 रन बनाए। स्टंप्स तक भारत ने दूसरी पारी में 128 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। टीम अभी भी 29 रन पीछे है। शनिवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नो बॉल पर LBW हुए। मिचेल मार्श बिना आउट हुए पवेलियन लौट गए। शतक लगाकर हेड ने बेबी सेलिब्रेशन किया। थर्ड अंपायर के कंट्रोवर्शियल डिसीजन पर भारत ने रिव्यू गंवाया। पढ़िए दूसरे दिन के टॉप-9 मोमेंट्स 1. रोहित नो बॉल पर LBW हुए 17वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने 2 नो बॉल डाली। इस ओवर में उन्होंने गिल को बोल्ड भी किया। ओवर की तीसरी बॉल स्टार्क ने फुल लेंथ पर डाली। बॉल, रोहित के बैट को छूकर पैड पर जा लगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपील की और अंपायर ने आउट करार दे दिया। रोहित ने तुरंत रिव्यू ले लिया। हालांकि इससे पहले ही अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल दे दिया था। 2. बिना आउट हुए पवेलियन लौटे मार्श 64वें ओवर में भारत को 5वां विकेट मिला। रविचंद्रन अश्विन की बॉल बल्ले के करीब से विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में चली गई। पंत ने जोरदार अपील की, लेकिन अश्विन ने उतनी रुचि नहीं दिखाई। फील्ड अंपायर ने भी आउट नहीं दिया था, लेकिन मिचेल मार्श खुद पवेलियन लौट गए। उन्हें लगा कि बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गई है। रिप्ले वीडियो से पता चला कि बॉल बल्ले पर लगी ही नहीं थी। 3. सेंचुरी के बाद हेड का बेबी सेलिब्रेशन ट्रैविस हेड ने पहली पारी में 140 रन बनाए। उन्होंने अपने करियर का 8वां शतक लगाया। यह सेंचुरी उन्होंने हाल ही में जन्मे अपने बेटे हैरिसन को डेडिकेट की। हेड ने शतक लगाने के बाद बेबी सेलिब्रेशन किया। उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और 4 छक्के लगाए। 4. सिराज से ट्रैविस हेड का कैच छूटा 68वें ओवर की चौथी बॉल पर मोहम्मद सिराज से ट्रैविड हेड का कैच छूट गया। हेड ने अश्विन की गुड लेंथ बॉल पर आगे निकलकर शॉट खेला, लेकिन मिडऑन पर खड़े सिराज इस कैच को पकड़ नहीं सके। हेड ने पिछली बॉल पर छक्का लगाया था। 5. पंत का रिवर्स स्कूप पर चौका ऋषभ पंत ने पहली और दूसरी दोनों पारियों में चौके से शुरुआत की। उन्होंने 17वें ओवर की तीसरी बॉल पर रिवर्स स्वीप पर चौका लगाया। यहां बोलैंड ने शॉर्ट लेंथ बॉल फेंकी, जिसे पंत ने स्लिप के ऊपर से चौके के लिए भेज दिया। 6. भारत ने कंट्रोवर्शियल रिव्यू गंवाया 58वें ओवर में मिचेल मार्श आउट होने से बचे। रविचंद्रन अश्विन के ओवर की तीसरी बॉल को मार्श ने आगे निकलकर खेला, जो उनके पैड पर लगी। भारत ने LBW की अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर ने अपील नकार दी। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर ने पर्याप्त सबूत नहीं होने के कारण फील्ड अंपायर का फैसला बरकरार रखा। इस DRS पर विवाद खड़ा हो गया। 7. हेड ने छक्का मारा, सिराज ने अगली बॉल पर बोल्ड किया 82वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 7वां विकेट गंवाया। यहां ट्रैविस हेड 140 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने सिराज के ओवर की तीसरी बॉल पर छक्का मारा, फिर सिराज ने अगली ही बॉल पर उन्हें बोल्ड कर दिया। इस ओवर में सिराज और हेड के बीच कहासुनी भी हुई। 8. पंत ने कैच करने की कोशिश नहीं की ऑस्ट्रेलिया की पारी के 69वें ओवर में हेड ने कवर्स की दिशा में शॉट खेला। ओवर की चौथी बॉल ने हेड के बैट का बाहरी किनारा लिया, गेंद विकेटकीपर और स्लिप के बीच से निकल गई। यहां ऋषभ पंत ने कैच करने की कोशिश नहीं की। पंत अगर डाइव लगाते तो यह कैच बन सकता था। हेड इस समय 78 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 140 रन बनाए। 9. बुमराह चोटिल हुए बुमराह अपने स्पेल के 20वें ओवर में चोटिल हो गए। ओवर की तीसरी बॉल डालने के बाद बुमराह के पैरों में खिंचाव आ गया। इसके बाद वह ग्राउंड पर ही बैठ गए, फिजियो आए और बुमराह की जांच की। हालांकि बुमराह ने अपना ओवर पूरा किया। गूगल पर ट्रेंड होने लगे रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एडिलेड टेस्ट से वापसी की। वह नंबर-6 पर बैटिंग करने उतरे, लेकिन 3 और 6 रन ही बना सके। कप्तानी करते हुए वह बॉलिंग चेंज में भी ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सके। जिसके बाद वह गूगल पर बहुत ज्यादा सर्च किए गए। नीचे देखें गूगल ट्रेंड्स सोर्स- गूगल ट्रेंड्स ———————– एडिलेड टेस्ट की ये खबर भी पढ़ें…
डे-नाइट टेस्ट का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम: भारत 29 रन से पीछे, स्कोर 128/5; कमिंस-बोलैंड को 2-2 विकेट, हेड की सेंचुरी एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। स्टंप्स तक भारत ने दूसरी पारी में 128 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। पढ़ें पूरी खबर…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles