छत्तीसगढ़ के सरगुजा में शादीशुदा गर्लफ्रेंड से आधी रात को मिलने आए बॉयफ्रेंड को परिजनों ने पकड़ लिया। परिवार के लोगों ने दोनों के हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी। अब सामाजिक बैठक के बाद महिला को उसके प्रेमी के साथ भेज दिया गया है। मामला लखनपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक-युवती का शादी से पहले ही अफेयर चल रहा था। किसी वजह से उनकी शादी नहीं पाई। लेकिन दोनों ने बात करना बंद नहीं किया। बीच-बीच में दोनों मुलाकात भी करने लगे। हालांकि, शिकायत नहीं किए जाने पर लखनपुर पुलिस ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं किया है। जानिए क्या है पूरा मामला? दरअसल, सूरजपुर जिले के तेलई कच्छार का रहने वाला शुभम राजवाड़े (24) सोमवार की रात अपनी शादीशुदा प्रेमिका (21) से मिलने उसके ससुराल पहुंचा था। महिला का पति बाहर गया हुआ था। लेकिन प्रेमी जब प्रेमिका से मिलने घर में घुसा तो घरवालों को इसकी भनक लग गई। घरवालों ने दोनों को पकड़ लिया। दोनों के हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई कर दी। एक साथ बांधकर दोनों को घर में रखा। जानकारी के मुताबिक लड़की अंबिकापुर की रहने वाली है। एक साल पहले उसकी लखनपुर क्षेत्र में शादी हुई थी। सामाजिक बैठक में प्रेमी के हवाले प्रेमिका इस मामले को लेकर मंगलवार को सामाजिक बैठक हुई। पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई। सामाजिक बैठक में तय हुआ कि, प्रेमिका को उसके प्रेमी के हवाले कर दिया जाए। बताया गया है कि प्रेमी भी शादीशुदा है। दोनों के बीच शादी से पहले से प्रेम संबंध था, लेकिन किसी कारण वश दोनों की शादी नहीं हो सकी। दोनों की अलग-अलग जगह शादी हो गई। शिकायत नहीं, इसलिए नहीं हुई FIR शादी के बाद भी वे दोनों मोबाइल पर बातें करते थे। प्रेमिका का पति कहीं बाहर गया था। इस बीच मौका पाकर प्रेमी उससे मिलने पहुंच गया। लखनपुर टीआई शशि कांत सिन्हा ने बताया कि, दोनों पक्षों ने किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इस कारण कोई FIR दर्ज नहीं हुई है। ……………………………….. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… 67 साल के बॉयफ्रेंड ने 30 की गर्लफ्रेंड को मार-डाला:कहा-तुम्हारा दूसरे से अफेयर, पीठ-पेट पर मारा चाकू, पति 1 साल से जेल में है छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शनिवार को 67 साल के प्रेमी ने 30 साल की प्रेमिका की हत्या कर दी। उसे शक था कि महिला का किसी और से भी अफेयर है। मौका पाकर आरोपी ने प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया। मामला करेली बड़ी चौकी क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…
