शादीशुदा महिला और नाबालिग से जंगल में गैंगरेप:आहत होकर महिला ने लगाई फांसी, बलरामपुर में FIR नहीं लिखने पर ASI सस्पेंड, TI लाइन अटैच

0
1

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शादीशुदा महिला और नाबालिग से झारखंड के 3 युवकों ने गैंगरेप किया। जिससे आहत होकर घटना की रात महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की शिकायत के बावजूद पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की। मामला सनावल थाना क्षेत्र का है। अब सरगुजा IG दीपक कुमार झा ने जांच अधिकारी ASI रोशन लकड़ा को सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। सनावल थानेदार गजपति मिर्रे को लाइन अटैच किया गया है। वहीं, करीब 3 महीने बाद 3 दिसंबर को नाबालिग से गैंगरेप और महिला को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने पर केस दर्ज किया गया। जानिए क्या है पूरा मामला ? जानकारी के मुताबिक, 7 सितंबर 2025 को गांव की 25 साल की विवाहित महिला अपनी भतीजी (14) के साथ लकड़ी लेने जंगल गई थी। जंगल में दोनों के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया। जिसमें झारखंड के कुसुमियादागर निवासी सैयद अली (21), फैयाज अंसारी (22) और सोनू अंसारी (30) शामिल है। आरोपियों ने दोनों को धमकी दी थी कि, किसी को घटना की जानकारी दी तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। उसके बाद तीनों भाग गए। इसी बीच उसी रात महिला ने घर के पटाव (पाटन) में चढ़कर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पिता ने गैंगरेप की शिकायत की, नहीं लिखी गई FIR 8 सिंतबर को महिला का शव मिला तो पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। घटना की जानकारी मिलने पर महिला का पति जो काम करने के लिए मध्यप्रदेश के जबलपुर गया था, वो वापस लौटा। फिर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों को बाद में पता चला कि, महिला और नाबालिग के साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया था। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। लेकिन सनावल पुलिस ने मामले में FIR तक दर्ज नहीं की। महिला के पिता ने सनावल पुलिस को आवेदन दिया। आरोपियों के खिलाफ SDOP रामानुजगंज से शिकायत भी की थी। पिता ने आरोप लगाया कि, युवकों ने विवाहिता को फोन कर जंगल में बुलाया था। उसके बाद गैंगरेप किया और उसकी हत्या भी कर दी। शिकायत मिलने पर IG ने लिया एक्शन बलरामपुर पुलिस ने मामले में गंभीरता से कार्रवाई नहीं की तो नवंबर में महिला के पिता ने इसकी शिकायत सरगुजा IG दीपक कुमार झा से की थी। IG ने मामले की जांच कराई। जांच में नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप करने की पुष्टि हुई। IG के निर्देश पर नाबालिग से गैंगरेप और महिला के आत्महत्या करने के मामले में सनावल थाने में 3 महीने बाद दो FIR दर्ज की गई। वहीं, सरगुजा आईजी ने सनावल थाने के जांच अधिकारी ASI रोशन लकड़ा को सस्पेंड कर दिया है। विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में लापरवाही मिलने पर सनावल थाना प्रभारी SI गजपति मिर्रे को लाइन अटैच कर दिया गया है। सरगुजा IG दीपक कुमार झा ने बताया कि, मामले में आगे की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ……………………………………. इससे संबंधित यह खबर भी पढ़िए… नाबालिग लड़की को किडनैप कर नर्सरी में गैंगरेप:बलरामपुर में दिवाली की शाम पटाखा फोड़ रही थी, 3 युवक उठाकर ले गए, आरोपी अरेस्ट छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में 3 युवकों ने नाबालिग छात्रा को किडनैप कर गैंगरेप किया है। दिवाली की शाम घर से कुछ दूर पर पटाखा फोड़ रही नाबालिग को तीनों युवक जबरन उठाकर ले गए। फिर पानी टंकी से लगी नर्सरी में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। पढ़ें पूरी खबर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here